अक्सर इंसान अपनी मस्ती में इतना लीन हो जाता है कि कई बार वह अपने होश खो बैठता है। इसकी वजह से कई दफा वो हादसों का भी शिकार हो जाता है।
ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की ट्रेन की पटरी पर बैठकर बात करती नज़र आ रही है। कुछ समय बाद अचानक से उसके ऊपर से ट्रेन निकल जाती है उसके बाद जो होता है वह मंज़र हर किसी को सदके में डाल देता है।
फ़ोन पर gossip, ज़्यादा ज़रूरी है 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/H4ejmzyVak
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 12, 2022
IPS अधिकारी ने साझा किया वीडियो
बता दें, इस दिल दहला देने वाली वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘फोन पर गॉसिप, ज्यादा जरुरी है।‘
अधिकारी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन की पटरी के बीचो-बीच बैठकर मस्ती से फोन पर बात कर रही होती है। इसी बीच सामने से एक रेलगाड़ी आ जाती है लेकिन महिला पटरियों से उठने के बजाए आराम से वहीं पर लेट जाती है। हैरानी की बात ये है कि ट्रेन उस महिला के ऊपर से सरपट दौड़ती हुई निकल जाती है लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं होता है।
यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया
ट्रेन निकलने के बाद वह मस्ती से पटरी से उठती है और फिर फोन पर बात करना शुरु कर देती है। सोशल मीडिया पर लड़की का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई लड़की की इस मूर्खता से भरी हरकत पर नाराज़गी जाहिर कर रहा है।
गौरतलब है, आईपीएस दीपांशु काबरा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि, ‘ये क्या मरने गई थी, कॉल आते ही माइंड चेंज हो गया’। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, ‘इसको कोई मेडल दो। ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, मगर रिएक्शन ऐसा जैसे रोज़ का काम हो।’
मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इंटरनेट पर इस तरह के वीडियोज़ वायरल हुए हैं। इससे पहले भी कई तस्वीरों और वीडियोज़ में लोगों की लापरवाही सामने आ चुकी है।