बीतें कुछ महीनों से सूबे में पालतू कुत्तों के हमलों की घटना बढती जा रही है. जहाँ पालतू डॉग्स ने अपने ही मालिक को जान से मार दिया है. हाल ही में लखनऊ का एक मामला सोशल मिडिया में चर्चों में है, जिसमें एक पिटबुल डॉग ने अपनी ही बुजुर्ग मालकिन पर अटैक करके उन्हें मार डाला था.
इस घटना के बाद से इस तरह के खतरनाक डॉग्स ब्रिड को भारत से बैन करने की मांग उठने लगी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के नगर विकास विभाग ने शनिवार को 3 हिंसक प्रजाति के डॉग्स को बैन करने के लिए शासन को पत्र भेजा है. इसमें मुख्य रूप से पिटबुल, रॉटबिलर और मैस्टिम है.
लखनऊ ने पिटबुल ने अपनी ही मालकिन को उतार दिया था मौत के घाट
जब से लखनऊ में पिटबुल ब्रिड के डॉग द्वारा अपनी मालकिन को मारे जाने की खबर चर्चाओं में आई है, तब से ही पालतू डॉग्स में हिसंक ब्रीड्स को बैन करने के मामले ने तूल पकड ली है. इस घटना के बाद लखनऊ नगर निगम ने एक सूची जारी कर बताया कि शहर की 27 परिवारों में पिटबुल ब्रीड्स के डॉग पाले जा रहे है.
ऐसे में अगर इस हिंसक ब्रिड के डॉग को सूबे में बैन कर दिया जाता है. पुरे भारत में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन जाएगा जहाँ किसी खास नस्ल के डॉग को बैन किया हो. हालांकि न्यूजीलैंड, फ़्रांस और बेल्जिम में पिटबुल ब्रिड के डॉग्स को पालना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
रॉटबिलर को पालने में लखनऊ सबसे आगे
लखनऊ के नगर निगम के रिकोर्ड के अनुसार लखनऊ में कुल 178 परिवारों में रॉटविलर ब्रिड के डॉग्स को पाला जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर में एक 10 साल की बच्ची को इस ब्रिड के डॉग ने काट लिया था. ये डॉग जर्मनी ब्रिड के होते है. जो दुनिया में सबसे पोपुलर डॉग्स की लिस्ट में शामिल है. इन डॉग्स में कई तरह की खासियत होती है.
ये डॉग्स बेहद ताकतवर होते है, जिसमें इनके जबड़े सबसे ज्यादा मजबूत होते है. अगर एकबार इन्होने अपने शिकार को पकड़ लिया तो फिर इसकी पकड़ से छुट पाना मुश्किल होता है. इस तरह के डॉग्स को सिक्योरिटी परपस के लिए पाला जाता है. रॉटविलर ब्रिड के डॉग्स को अपने आसपास अजनबी लोग और दुसरे डॉग्स कतई रास नहीं आते.
सूबे में 5 हजार से ज्यादा परिवारों में है हिंसक ब्रिड के डॉग्स
पुरे सूबे में पांच हजार से ज्यादा लोगों के पास हिंसक प्रजाति के डॉग्स है. जो आये दिन लोगों पर हमला करते रहते है. इनमें रॉटविलर, पिटबुल, और पिन्सचर प्रजाति के डॉग्स शामिल है. लगातार हिंसक डॉग्स को पालने के चलन को लेकर लखनऊ में रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा दिया गया था. अब यही नियम प्रयागराज में भी लागू कर दिया गया है.