Thursday, March 20, 2025

इन अभिनेत्रियों ने अपने से उम्र में बहुत छोटे अभिनेताओं के साथ किया रोमांस

बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में आती हैं। कुछ फिल्में साधारण और घिसी-पिटी कहानियों पर बनती है तो कुछ फिल्में लीक से हटकर होती हैं जिनमें कुछ नया दिखाने का प्रयास किया जाता है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी आई जिनमें बड़े उम्र की महिलाओं का छोटे उम्र के लड़कों के साथ संबंधों को दिखाया गया। ऐसी फिल्मों में बॉलीवुड की कुछ नामचीन अभिनेत्रियों ने ऐसे किरदारों को निभाने का निर्णय लिया और अपने बोल्ड सीन्स से दर्शकों को अपना नया रूप दिखाया।

रेखा ( Rekha )

67 वर्षीय अभिनेत्री आज भी जब घर से बाहर निकलती हैं तो उनकी खूबसूरती देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी रेखा ने अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म में काम किया था। इसमें उन्होंने अपने से 13 वर्ष छोटे अक्षय कुमार के साथ जमकर इंटिमेट सीन दिए थे। इस फ़िल्म के गीत ‘इन द नाईट नो कंट्रोल’ में दोनों खुलकर रोमांस करते दिखते हैं।

कहा जाता है कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और अक्षय काफी नजदीक आ गए थे। उस समय अक्षय, इस फ़िल्म की दूसरी अभिनेत्री रवीना को डेट कर रहे थे। रेखा के कारण ही रवीना और अक्षय अलग हुए थे।

डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia)

1973 में रिलीज हुई बॉबी से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाली डिम्पल ने फिरोज़ खान निर्देशित ‘जाबांज़’ में अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन देकर माहौल गर्म कर दिया था।

यूँ तो इस थीम के लिए डिम्पल की फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ को याद किया जाता है। इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना को तलाकशुदा, नशे में रहने वाली तारा जैसवाल से प्यार हो जाता है। दोनों किरदारों के बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा होता है।

रुदाली में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी डिंपल ने गोविंद निहलानी की फ़िल्म ‘दृष्टि’ में कम उम्र के इरफान के साथ रोमांस किया था। इस फ़िल्म में शेखर कपूर ने डिम्पल के पति का किरदार निभाया था और इरफान लवर बने थे।

सन 2002 में रिलीज हुई ‘लीला’ में डिम्पल ने कॉलेज प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी। यह फ़िल्म विदेश में शूट की गई थी। इस फ़िल्म में भी कॉलेज प्रोफेसर और उसके विद्यार्थी के बीच रोमांटिक सीन दिखाए गए थे। इस फ़िल्म में उन्होंने अमोल म्हात्रे के साथ रोमांस किया था।

जया प्रदा (Jaya Prada)

साउथ फिल्मो के अलावा हिंदी दर्शकों के बीच अपने क्यूट एक्सप्रेशंस के लिए ख्याति प्राप्त कर चुकी जया प्रदा ने महेश मांजरेकर की फ़िल्म में बोल्ड सीन दिया था।

2007 में आई देह (Deha) को महेश मांजरेकर ने लिखा था और निर्देशक भी थे। ‘देह’ में डिनो मोरिया और जया प्रदा के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया था। अपने से 13 वर्ष छोटे अभिनेता के साथ जया प्रदा के किरदार को हमबिस्तर होना था।

सुहासिनी मूले ( Suhasini Mule)

आमिर खान की लगान में यशोदामाई की भूमिका निभाने वाली सुहासिनी मूले को ‘हु तू तू’ फ़िल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था।

उन्होंने नसीरुद्दीन शाह निर्देशित फिल्म ‘यूँ होता तो क्या होता’ में इरफान के साथ किसिंग सीन दिया था। दोनों के उम्र में बहुत अंतर था और दोनों इस फ़िल्म में प्रेमी बने हुए थे।

रवीना टंडन (Ravina Tondon)

पीली साड़ी पहनकर पानी में आग लगाने वाली रवीना टंडन ने 2017 में आई फ़िल्म ‘शब’ में नए कलाकार आशीष बिष्ट के साथ इंटिमेट सीन दिए थे। ‘शब’ में आशीष मॉडलिंग दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और रवीना उनकी मेंटर बनती है। दोनों के बीच रिश्ता बढ़ता है और वे बिस्तर तक पहुंच जाते हैं।

तब्बू (Tabbu )

तब्बू को 2003 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की ‘चाँदनी बार’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुष्कार दिया गया था।

वर्ष 2020 में आई ‘अ सूटेबल बॉय’ वेब सीरीज में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ किसिंग सीन दिया था। कुछ वक्त तक उनके इंटिमेट क्लिप को इंटरनेट में खूब शेयर किया गया। ईशान खट्टर उम्र में तब्बू से काफी छोटे हैं लेकिन मीरा नायर निर्देशित इस सीरीज में कहानी की मांग पर उन्हें ये किसिंग सीन करना पड़ा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here