Thursday, September 12, 2024

आखिर क्यों बॉलीवुड के इन सितारों को छोड़ना पड़ा था अपना असली नाम? रोचक है वजह

बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में हर कोई नाम, शौहरत, दौलत आदि कमाने के लिए ही आता है। इस चमकती-धमकती दुनिया में कदम रखने से पहले हर किसी का एक ही सपना होता है कि उसका नाम करोड़ों लोगों की जुबान पर चढ़ जाए।

इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं और कई बार उनकी मेहनत सफल भी हो जाती है। लेकिन सफलता की इस ऊंचाई पर चढ़ने के बाद ये सितारे अपना उसी नाम को चेंज कर लेते हैं जिसे ये रौशन करने के लिए इस इंडस्ट्री में आए थे।

जी हां, सितारों की इस फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री के पहले या तो अपना नाम बदल लिया था या फिर एंट्री के बाद।

आइये जानते हैं कौन हैं वो स्टार्स जिन्हें अपने ही नाम से हो गई थी दिक्कत।

काजोल

फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल का असली नाम काजोल मुखर्जी है। हालांकि, कभी भी उन्होंने अपने नाम के आगे लगे इस सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया। यहां तक की जब उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली उसके बाद भी एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे देवगन का उपयोग नहीं किया।

बता दें, काजोल फिल्म जगत के मशहूर डॉयरेक्टर सोमू मुखर्जी और प्रसिद्ध अभिनेत्री तनुजा मुखर्जी की बेटी हैं। लेकिन माता-पिता के तलाक के बाद काजोल ने अपने नाम के आगे से मुखर्जी हटा दिया था।

रेखा

गुज़रे ज़माने की उम्दा अदाकारा रेखा ने भी बॉलीवुड में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था। उनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन  है। लेकिन एक्ट्रेस ने इसमें से रेखा ही यूज़ करना शुरु कर दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस को इसी नाम से प्रसिद्धि मिली। माना जाता है कि एक्ट्रेस के पिता से उनके अच्छे संबंध नहीं थे इसलिए रेखा ने अपना नाम बदल लिया था।

धर्मेंन्द्र

नाम बदलकर ख्याति प्राप्त करने की इस सूची में फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। यूं तो एक्टर का पूरा नाम धर्मेंद्र देओल है लेकिन वे अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने फिल्मों में एंट्री से पहले अपना सरनेम त्याग दिया था। हालांकि, एक्टर के बेटे सनी और बॉबी अपने नाम के आगे देओल लगाते हैं।

जितेन्द्र

फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार और अपने समय के सुपरस्टार जितेंद्र ने भी बॉलीवुड में एंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था। एक्टर का असली नाम रवि कपूर है लेकिन फिल्मी सफर की शुरुआत से पहले उन्होंने अपना नाम जितेंद्र रख लिया था और इसी नाम से प्रख्यात हुए।

श्रीदेवी

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत से पहले अपना नाम चेंज कर लिया था। तमिल परिवार में जन्म लेने की वजह से एक्ट्रेस का नाम श्रीअम्मा यांगर अय्यपन था। लेकिन उनके इस नाम को आसानी से बोलना हर किसी के बस की बात नहीं थी इसलिए एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर श्रीदेवी कर लिया था।

गोविंदा

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर गोविंदा ने भी एक ज़माने में अपना नाम बदल लिया था। दरअसल, एक्टर अपना नाम छोटा और सिंपल रखना चाहते थे। उनका मानना था कि अगर उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा तो वे सुपरहिट हो जाएंगे। ऐसे में  एक्टर ने अपना नाम गोविंदा आहूजा से गोविंदा रख लिया था।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here