हाल ही मे हुए ऑस्कर अवार्डस मे जो हुआ उस से सभी वाकिफ है. विल स्मिथ ने अचानक स्टेज पर जाकर शो के होस्ट क्रिस को ज़ोरदार तमाडा ज़ड़ दिया. लेकिन ऐसा पहली बार नही हो रहा. इस से पहले कई बॉलिवुड के सितारो ने पब्लिक मे चांटा खाया है.
गोहर खान
गौहर खान 2014 मे एक शो को होस्ट कर रहीं थी की अचानक एक लड़के ने उन्हे ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. पूछने पर लड़के ने बताया की मुस्लिम लड़की इतने छोटे कपड़े नही पहन सकती.
अमृता राव
एशा देओल ने फिल्म के सेट पर अमृता को थप्पड़ जड़ा था, 2006 में फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अमृता ने एशा देओल के गाली दी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
बिपाशा बासू
करीना कपूर खान और बिपाशा बसु फिल्म अजनबी में एक साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बीच खूब झगड़े हुये थे, जानकारी के अनुसार करीना के डिजाइनर ने बिना उन्हें बताए बिपाशा की मदद की और गुस्से में करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहकर थप्पड़ जड़ दिया था