Thursday, September 19, 2024

ये क्या, शादी के कुछ दिनों बाद ही विकी और कैटरीना के बीच आई तीसरी औरत, कैटरीना के दिया ऐसा जवाब की हैरान रह गए फैंस

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में विकी और कैटरीना ने शादी की जिसके बाद अक्सर वो एक दूसरे के साथ एयरपोर्ट और बाकी जगहों में दिखाई देते हैं.

विकी और कैटरीना के बीच का प्यार जगजाहिर है लेकिन अब इनके बीच एक तीसरी और औरत आ गई है. इस पर कैटरीना ने भी अपना रिएक्शन दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया में इस बात की लगातार चर्चा हो रही है.

पोस्ट कर दी ऐसी बात-
दरअसल विकी कौशल और कैटरीना कैफ के बीच में आने वाली वाले औरत मशहूर कोरियोग्राफ़र फराह खान हैं. फराह ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो विकी कौशल के साथ गले में बाँहें डालकर दिखाई दे रही हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए फराह ने लिखा कि-‘सॉरी कैटरीना विक्की को कोई औऱ मिल गया है’. इसके बाद फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए और इन दोनों की तस्वीर पर बातें होनी शुरू हुईं।

विकी ने दिया जवाब-

फराह खान के द्वारा डाली गई इस तस्वीर पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे थे तभी विकी कौशल ने भी एक मजेदार जवाब दिया। विकी ने फराह की बात का जवाब देते हुए लिखा कि-‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’. विकी के जवाब देने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और इसके बाद लोग कैटरीना के रिएक्शन का इंतजार करने लगे और देखते ही देखते इस पूरे मसले पर कैटरीना का भी जवाब आ ही गया.

ये बोलीं कैटरीना-

फराह खान और विकी के बीच चल रही इस बातचीत पर कैटरीना ने मजेदार बात लिख दी. कैटरीना ने फराह खान को जवाब देते हुए लिखा की ‘ आपको इजाजत है फराह’. कैटरीना के इस रिएक्शन के बाद तीनों के बारे में जमकर सोशल मीडिया में बातें होने लगी और सभी ने इस मजेदार बातचीत का खूब मजा लिया।

एक्शन करती नजर आएंगी कैटरीना-

अगर कमा की बात करें तो कैटरीना आजकल सलमान खान के साथ टाइगर-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कैटरीना दमदार एक्शन करती दिखाई देने वाली हैं. यह फिल्म टाइगर जिन्दा है की एक सीरीज है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा कैटरीना जी ले जरा, फोन भूत और मेरी क्रिसमस में नजर आने वाली हैं. वही विकी कौशल भी अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं.

विकी जल्द ही फिल्म गोविंदा मेरा नाम में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ किसी एक फिल्म में नजर आएँगे।

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here