आजकल बॉलीवुड में बॉयोपिक्स और पीरियड ड्रामा फ़िल्में बनाने का चलन है. कई सारे बड़े-बड़े निर्माता और निर्देश अलग-अलग पीरियड फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसी बीच कंगना रनौत भी एक पीरियड फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है इमरजेंसी। यहाँ कहानी देश में लगी इमरजेंसी की होगी। कंगना खुद इसमें इमरजेंसी के वक्त देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. वही इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल के लिए इस अभिनेता को लिया गया है.
ये अभिनेता कर रहे अटल जी का रोल-
फिल्म इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े कर रहे हैं. अटल जी के लुक का पोस्टर आने के बाद श्रेयस को पहचानना मुश्किल है क्योंकि वो पूरी तरह से अटल बिहारी वाजपेयी लग रहे हैं. जिस समय देश में इमरजेंसी की घोषणा हुई उस वक्त अटल बिहारी एक युवा नेता थे और श्रेयस ने उसी युवा अटल बिहारी वाजपेयी का रोल किया है. श्रेयस ने बताया की यह रोल उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था.
किसी को नहीं थी जानकारी-
श्रेयस ने कहा कि-‘इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी कि मैं इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल कर रहा हूँ. जब सुबह मैंने सोशल मीडिया में पोस्टर शेयर किया तो लोगों के पॉजिटिव रिएक्शन आए जिसे पढ़कर मन खुश हुआ. मेरे पास कंगना का कॉल आया था और उन्होंने कहा की मैं एक फिल्म कर रही हूँ इमरजेंसी और इस सिलसिले में मुझे आपसे मिलना है. मिलने के बाद कंगना ने मुझे अटल जी के यंग एज की तस्वीरें दिखाईं। मैं दो मिनट चुप था और फिर मैंने वो रोल स्वीकार कर लिया।
यादगार रहेगा श्रेयस का प्रदर्शन-
फिल्म इमरजेंसी में श्रेयस के लुक का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि-‘श्रेयस बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उनके साथ काम करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे लगता है की अटल जी की भूमिका में उनका रोल यादगार रहेगा। हम सौभाग्यशाली हैं की इस रोल के लिए हमें उनके जैसा अभिनेता मिला’. कंगना ने कहा की अटल जी आपातकाल के नायक थे.
हूबहू इंदिरा लग रही हैं कंगना-
इस फिल्म में न केवल श्रेयस बल्कि कंगना भी पूरी तरह से इंदिरा गांधी दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में इंदिरा जैसा लुक पाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और लगातार फिल्म को और अधिक बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं. अब देखना ये है की इस फिल्म को लोग किस तरह से स्वीकार करते हैं या फिर कंगना की पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी फिसड्डी साबित होने वाली है.