Saturday, November 2, 2024

हूबहू दीपिका पादुकोण की कॉर्बन कॉपी है यह ख़ूबसूरत लड़की, बॉयफ्रेंड भी ढूँढा तो रणवीर सिंह जैसा

आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा की इस दुनिया में एक ही शक्ल के कम से कम सात लोग होते हैं. वैसे भी आमतौर पर किन्हीं दो लोगों की शक्लें आपस में मिल जाएं तो चर्चा का विषय बन जाता है. लेकिन आप खुद सोचिए अगर किसी की शक्ल बॉलीवुड स्टार्स से मिल जाये तो उसकी ख़ुशी का क्या ठिकाना होगा।  वैसे भी लोग अक्सर अपने फेवरेट सितारों को कॉपी करते है , उनके जैसा दिखना चाहते है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण की फैन फ़ॉलोईंग काफी बड़ी है , ऐसे में अगर कोई ऐसा हो जो दिखने में दीपिका पादुकोण से जैसा हो तो उसकी ख़ुशी का लेवल क्या होता होगा। बॉलीवुड की इतनी बड़ी दीवा  जैसा दिखना कोई आम बात नहीं। अब आपको बताते है ऐसी ही एक खूबसूरत लड़की के बारे में जिसकी शक्ल दीपिका से मिलती है यहाँ तक कि उसका बॉयफ्रेंड भी रणवीर सिंह जैसा दिखाई देता है.

pic-rijuta instagram account

कौन है ये लड़की –

बता दे कि इस लड़की का नाम है रिजुता घोष देब. रिजुता कोलकाता की रहने वाली हैं और पेशे से डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका फेस इस कदर दीपिका से मिलता है कि उन्हें देखने के बाद अब लोग दीपिका पादुकोण 2.0 बोलने लगे हैं. रिजुता घोष देब दीपिका की तरह ही खूबसूरत है और वैसी ही दिखती है . जब लोगो को उनके बारे में जानकारी हुई तो लोगो ने उन्हें सर्च करके फॉलो करना शुरू कर दिया।  जिसके बाद उनके फोल्लोवर्स काफी बढ़ गए.

pic-rijuta instagram account

यूजर्स ने बताया दीपिका 2.0

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जब रिजुता घोष देब की तस्वीरें वायरल हुई तो यूजर्स ने उन्हें एक नया नाम दे दिया। वे उन्हें दीपिका पादुकोण 2.0 बोल रहे हैं. उनकी तस्वीरो पर खूब कमेंट आ रहे है। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि वे हूबहू दीपिका जैसी दिखाई देती हैं. यूजर्स से ऐसी तारीफ सुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता। रिजुता घोष देब भी दीपिका से अपनी तुलना किये जाने पर बहुत खुश हैं. एक यूजर ने रिजुता घोष देब की पोस्ट पर लिखा कि-‘अचानक देखने पर एक सेकेण्ड के लिए मुझे लगा की यह दीपिका पादुकोण हैं’. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने उन्हें दीपिका ही बता दिया।

pic-rijuta instagram account

बॉयफ्रेंड भी दिखने में रणवीर सिंह जैसा-

रिजुता घोष देब का खुद का फेस तो दीपिका से मिलता ही है लेकिन उनके बॉयफ्रेंड भी दीपिका के पति रणवीर सिंह जैसे दिखाई देते हैं. हाल ही में रिजुता घोष देब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरो में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। इसके बाद यूजर्स ने लिखा कि -‘ आप खुद तो दीपिका की हमशक्ल हैं ही, लड़का भी रणवीर जैसा ढूंढा है’. देखते ही देखते दोनों की एक साथ वाली तस्वीरें वायरल हो गयी. अब लोग इन्हें रणवीर-दीपिका के नाम से बुलाने भी लगे.

pic-rijuta instagram account

लगातार बढ़ रहे फॉलोवर-

आपको बता दें कि जब से लोगों ने यह बात नोटिस की है कि रिजुता घोष देब हूबहू दीपिका की तरह दिखाई देती हैं तब से सोशल मीडिया पर अचानक उनके फॉलोवर बढ़ने लगे है। हालांकि दीपिका पादुकोण और रिजुता में एक अंतर भी है कि दीपिका की तरह उनके गालो पर डिंपल नहीं दिखते है। खेर जो भी हो पेशे से कंटेंट क्रिएटर रिजुता घोष देब को उनके हमशकल होने की वजह से पहचान मिलने लगी है।

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here