Saturday, November 2, 2024

कोलकाता की इस हॉट और बेहद खूबसूरत लड़की पर आया मीका सिंह का दिल, शादी तक पहुँचने लगी है बात

सिंगर मीका सिंह आजकल अपने स्वयंवर को लेकर चर्चा में हैं. मीका दी बोटी नाम से आने वाला शो आजकल हर तरफ चर्चा में है. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल्स और खूबसूरत लड़कियां मीका के स्वयंवर में भाग ले रही हैं. लेकिन मीका का दिल एक लड़की पर आकर रुक गया है. कोलकाता की इस बेहद खूबसूरत और हॉट लड़की पर मीका का दिल अटक गया है और मीका ने खुद यह बात कबूल की है.

ये है वो लड़की-
मीका के दिल में अपनी जगह बनाने वाली इस लड़की का नाम है प्रांतिका दास. ये कोलकाता की रहने वाली हैं और मीका के शो मीका दी बोटी का हिस्सा हैं. ये पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. प्रांतिका दास कई सारे म्यूजिक वीडियोस में भी नजर आ चुकी हैं इसके अलावा वो बंगाली और तेलगु फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. अपने शो में अगर मीका को कोई लड़की सबसे अधिक पसंद आई है तो वो प्रांतिका दास ही हैं.

pic-social media

बंगाली कैलेंडर में हुई थीं फीचर-
मीका दी बोटी में दिखाई देने वाली खूबसूरत और हॉट मॉडल प्रांतिका दास आजकल अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. साल 2019 में प्रांतिका दास बंगाल की टॉप-12 मॉडल्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. इसके बाद उन्हें बंगाली कैलेंडर में फीचर भी किया गया था. साल 2021 में आई एक बंगाली शार्ट फिल्म जय हिन्द में भी प्रांतिका दास नजर आई थीं.

खुद कबूली बात-
प्रांतिका दास पर आकर मीका का दिल रुक गया है और अभी तक जितनी भी लड़कियां आई हैं उनमें से सबसे अधिक मीका को प्रांतिका दास ही पसंद आई हैं. यह बात फराह खान के शो में खुद मीका ने कबूल की है. मीका ने फराह के शो में कहा था की अभी तक प्रांतिका दास ही उन्हें सबसे अच्छी लगी है और उन्होंने ही अभी तक मुझे इम्प्रेस किया है. मीका की यह बात सुनकर प्रांतिका दास जरूर ख़ुशी से फूली नहीं समाई होंगी।

आकांक्षा पुरी की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री-
आपको बता दें की हाल ही में इस शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. एंट्री लेने वाली खूबसूरत हसीना का नाम है आकांक्षा पुरी जोकि इंदौर की रहने वाली हैं. इनका मीका के साथ पहले रिश्ता भी रह चुका है. आकांक्षा और मीका की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी है. दोनों साथ में दिखाई दिए थे. खबर थी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here