Thursday, November 13, 2025

शिवांगी जोशी ने बताई टेलीविजन इंडस्ट्री की काली सच्चाई , सेट पर सीनियर कलाकार करते थे बुरा व्यवहार

“खतरों के खिलाड़ी 12” में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दे रही शिवांगी जोशी आज अपने करियर में बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है?” से अपनी पहचान बनाई और अपनी क्यूटनेस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। शिवांगी जोशी ने यह मुकाम हासिल करने के पहले काफी संघर्ष किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ ऐसी बातें बताई जो हैरान कर देने वाले हैं। यदि आपने शिवांगी जोशी का वह इंटरव्यू नहीं देखा, तो आइए बताते हैं शिवांगी जोशी के पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ अनसुनी बातें।

सीनियर एक्टर्स करते थे कमेंट

हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए उन्होंने बताया कि शुरू शुरू में जब वह मुंबई आई थी तब उन्हें एक दिन में 4 से 6 ऑडिशन देने पड़ते थे।

इतना ही नहीं इसके अलावा सेट पर जो सीनियर एक्टर्स होते थे वह उन पर काफी कमेंट भी करते थे जैसे कि यह लोग कहां से चल कर आ जाते हैं, सिर्फ शक्ल देख कर ही इन्हें रख लेते हैं काम करना भी नहीं आता। ऐसे कमेंट शिवांगी को काफी हर्ट करते थे और वे वेनिटी वेन में बैठकर काफी रोया भी करती थी।

सीनियर एक्टर्स भी हुए इमोशनल

शिवांगी जोशी आगे बताती हैं कि कई बार सेट पर उन्हें जो भी कुछ सुनने को मिलता था, उसे उनकी मां ने भी कई बार सुन लिया था भले ही वह सेट पर कुछ नहीं कहती थीं लेकिन घर में जाकर वह शिवांगी जोशी को खूब मेहनत करने की सलाह देती थी जिसके बाद शिवांगी जोशी ने भी पूरे मन के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई।

उन्होंने यह भी बताया कि जब सेट पर उनकी लास्ट सूट चल रही थी और वह सेट को छोड़ रही थीं तब सभी लोगों के आंखों में आंसू थे। जिन लोगों ने कभी शिवांगी जोशी पर खराब कमेंट किया था वे सीनियर एक्टर्स भी काफी इमोशनल हो गए थे।

कोरियोग्राफर बनने का था सपना

जैसा कि हर किसी का सपना होता है जो वह खुद अपने लिए देखता है लेकिन इनमें से काफी कम लोग होते हैं जो अपने देखे हुए सपने को पूरा कर पाते हैं।

बात करें शिवांगी जोशी की तो इंटरव्यू के दौरान शिवांगी जोशी ने बताया कि वह हमेशा से कोरियोग्राफर बनकर उस क्षेत्र में का नाम कमाना चाहती थी और इस सपने को लेकर वह काफी कॉन्फिडेंट भी थी लेकिन उनके परिवार वालों और रिश्तेदारों ने उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने का की सलाह दी और लक आजमाने को कहा। इसके बाद ही शिवांगी अपने मेहनत और शानदार एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में इतना अच्छा नाम बना पाई हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here