जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने करीब 14 माह हिरासत में रहने के बाद तिरंगे का अपमान किया। उनके बयान के बाद हंगामा मच गया है। महबूबा के बयान पर आक्रमक हुई भाजपा ने सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली। लाल चौक पहुंचकर तिरंगा फहराया।
भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए प्रदर्शन के दौरान चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी।
भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।