इस बात पर शायद आप के लिए यकीन करना मुश्किल हो कि बड़ी बड़ी ऐक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आगे निकल गई हैं . जी हां बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत,कियारा आडवानी और जान्हवी कपूर जैसी बड़ी सेलिब्रिटी को पछाड़ लिस्ट में टॉप पर चल रही हैं.
ना किसी फिल्म ना कोई टीवी सीरियल इसके बावजूद उर्फी हमेशा सुर्खियो में छाई रहती है. अपने अतरंगी आउटफिट और उटपटांग हरकतों से आज सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी उर्फी जावेद का आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट फोटो और वीडियो से भरा रहता है और देखते ही देखते वायरल हो जाता है. आप भी सोच रहे होंगे इस में नया क्या है.तो हम आपको बताते हैं कि नया ये है की उर्फी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सुर्ख़ियां बटोर रही हैं.
दरअसल उर्फी जावेद इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियाई सेलिब्रिटी बन कर सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. और उन्होंने इस लिस्ट में 57 रैंक हासिल कर ली है. और इस लिस्ट में बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि इस लिस्ट में कंगना को 71 रैंक मिला है. यही नहीं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली लिस्ट की रेस में कियारा आडवानी भी उर्फी से पीछे हैं. शिल्पा शेट्टी, सिंगर अरिजीत सिंह , जान्हवी कपूर को भी पछाड़ दिया है. इसे देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं उर्फी जावेद की पॉपुलर्टी की.
सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी उर्फी जावेद ने श्री देवी, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, नेहा कक्कड़, मौनी रॉय जैसी बड़ी बड़ी हस्तियों को पछाड़ कर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
आप को बता दें वैसे तो बिग बॉस ओटीटी पर उर्फी ने कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थीं, और सबसे पहले घर से बेघर होने वाली सेलिब्रिटी थीं, लेकिन घर से बाहर निकलते ही मैडम की पॉपुलर्टी में मानो चार चांद लग गया हो. ऐसा ही कोई दिन होगा जिस दिन उर्फी अपनी ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस स्टेटमेंट से अपने फैंस को हैरान ना की हों. ये कहना गलत नही होगा कि बिना किसी बड़े प्लेटफार्म के उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इतनी बड़ी पॉपुलर्टी हासिल कर वाकई ही कमाल कर दिया है.