Wednesday, November 13, 2024

पॉलीथीन से बना ब्रालेट टॉप पहनकर उर्फी जावेद ने ढाया कहर, तस्वीरें देखकर भरने लगेंगे आहें

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अपने यूनीक फैशन सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड सेटर के रुप में जानी जाती हैं। इन दिनों उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी ने पॉलीथीन से बना टॉप कैरी किया है जो कि अब सुर्खियों में छाया हुआ है।

ब्रालेट टॉप में ढाया कहर

बता दें, बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पेज पर हाल ही में उर्फी का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उर्फी ने तीन डोरियों पर टिका हुआ पॉलीथीन से बना एक ब्रालेट टॉप कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की जींस पहनी हुई थी।

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हील्स भी पहनी हुई थीं। वहीं, सोशल मीडिया पर उर्फी का यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ड्रेसिंग स्टाइल पसंद आ रहा है जबिक कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूज़र ने एक्ट्रेस की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘राशन पॉलिथीन में मिलना बंद हो गया!’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि, ‘सुर्खियों में बनें रहने का तरीका।’

urfi javed

हाई स्लिट ड्रेस पहनकर बढ़ाया था पारा

मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। इससे पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक हाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी। उनकी ड्रैसी में फ्रंट साइड पर लगा कट इतना हाई था जिसकी वजह से वॉर्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई थीं। उस वीडियो में देखा गया था कि उर्फी जब पैपराजी को पोज़ देने के लिए आगे बढ़ रही थीं उस वक्त उनका अंडरगार्मेंट दिख रहा था।

urfi javed

उर्फी का वर्कफ्रंट

गौरतलब है, उर्फी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ से की थी। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में काम किया था। धीरे-धीरे उर्फी ने कई शोज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। उनकी लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी’ और बिग बॉस ओटीटी जैसे तमाम बेहतरीन शो शामिल हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here