Wednesday, November 13, 2024

ऋतिक रौशन की Ex साली से भिड़ीं उर्फी जावेद, बोलीं-‘स्टार किड्स को ऐसे…’

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद आज किसी पहचान या तारुफ्फ की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी अदाओं और लटके-झटकों से लाखों लोगों का दिल लूटा है। यही वजह है कि अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एक बार फिर चर्चाओं का केंद्र बन गई हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस इस बार अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चाओं में नहीं आई हैं बल्कि इस बार वे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रौशन की एक्स साली फराह खान अली के साथ विवाद की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं।

इंस्टा पर भिड़ीं उर्फी और फराह

बता दें, हाल ही में पैपराजी विरल भयानी ने उर्फी का एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से साझा किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ती नज़र आ रही थीं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने उर्फी को जमकर ट्रोल किय़ा था। वहीं, इस वीडियो पर ऋतिक की एक्स साली फराह खान अली ने एक ऐसा कमेंट किया जिसपर उर्फी जावेद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

सुजैन की बहन फराह ने विरल भयानी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि, ‘माफ करिएगा, लेकिन इस लड़की को ऐसे कपड़ें पहनने के लिए फटकार लगानी चाहिए। लोग उसका मजाक उड़ाते हैं और उसे लगता है कि लोगों को उसका ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है। काश की कोई उसे सच बता पाता।’

ऋतिक की एक्स साली के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ही विवाद छिड़ गया। उर्फी जावेद ने एक लंबे-चौंड़े पोस्ट के जरिये फराह को जमकर लताड़ लगाई। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए उनसे पूछा कि क्या उन्होंने यही बात स्टार किड्स के लिए कही है?

उर्फी ने लगाई ऋतिक की साली की क्लास

उर्फी ने पोस्ट में लिखा कि, ‘फराह खान अली मैम टेस्टफुल ड्रेसिंग क्या होता है? प्लीज इसका मतलब बताइए मुझे। मुझे पता है कि आप लोगों को मेरा ड्रेसिंग स्टाइल नहीं पसंद है। मैं किसी बबल में नहीं जी रही हूं, लेकिन मुझे लोगों की राय की भी परवाह नहीं होती है। आपने डिजाइनर टैग वाली ड्रेस पहन ली तो वह टेस्टफुल हो गई? आपके रिश्तेदारों ने ही ऐसी फिल्में बनाई हैं जिसमें औरतों को छोटे-छोटे कपड़े पहनाए गए हैं। तब वही चीज आपके लिए टेस्टफुल हो जाती है।आइटम सॉन्ग के लिए किसी औरत के शरीर को सेक्सुअलाइज करना यह टेस्टफुल है आपके लिए?’

स्टार किड्स को लेकर पूछा सवाल

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘आपका कहना है कि मेरी ड्रेसिंग सेंस लोगों को पसंद नहीं है तो मैं उसे बदल लूं…वाह। लोग आपके परिवार के बारे में भी बहुत कुछ कहते हैं। क्या आपके परिवार ने उनकी सुनी और खुद को बदला? स्टार किड्स अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल होते हैं, आपने उनसे उनका स्टाइल बदलने के लिए कहा? कल को लोग आपके बच्चों से कहेंगे कि उन्हें उनकी शक्ल नहीं पसंद है तो क्या वह उसे भी बदलवा लेंगे? क्या लॉजिक है। आप अपनी लड़कियों को यही सब सिखाती हैं? लोग तुम्हें पसंद नहीं करते हैं, प्लीज खुद को बदलो। मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ आप जैसी औरत से सुनने को मिलेगा। मैंने आपको पब्लिकली कभी भी स्टार किड्स को ऐसी सलाह देते हुए नहीं देखा।‘

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here