सोशल मीडिया सेंसेशन हॉट एंड बोल्ड उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेस और फैशन सेंस की वजह से हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं. उर्फी का सबसे अलग अंदाज उन्हें हमेशा सुर्ख़ियों में रखता है. एक्ट्रेस हमेशा अपने ग्लैमरस लुक और उटपटांग कॉस्ट्यूम से लोगों को शॉक कर देती हैं. उर्फी को उनके बोल्डनेस के लिए ट्रोल्स का भी शिकार होना पड़ता है , लेकिन एक्ट्रेस बिना परवाह किये आये दिन सोशल मीडिया पर नए नए अवतार में छाई रहती हैं. इस बार भी उर्फी का एक हॉट वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है. उर्फी के इस लुक के देख लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
उर्फी जावेद को उनके दिलकश अदाओं और फैशन सेंस के लिए कौन नहीं जानता, एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस का तो जवाब ही नहीं, उर्फी अपनी ड्रेस खुद की डिज़ाइन करती हैं. आप ने देखा ही होगा कभी फटी हुई गोनी से तो कभी फ्लावर बिकनी बनाकर लोगों को हैरत में डाल देती हैं. उर्फी का कहना है वो घर में इस्तेमाल होने वाली किसी भी चीज़ से कपड़े बना सकती हैं. भाई इसके लिए तो कहना पड़ेगा उर्फी बहुत ही टैलेंटेड हैं.
उर्फी के ड्रेसिंग सेंस का तो जवाब ही नहीं
इस बार उर्फी जीस चीज़ से अपनी ड्रेस बनाई है उसकी आप और हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. जी हां आपने कभी सोचा है फॉइल पेपर से कपड़े बनाने के बारे में नहीं ना, लेकिन उर्फी ने ऐसा कर दिखाया है. फॉइल पेपर जिसका इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए किया जाता है उसी से उर्फी ने अपने लिए ब्रा लेट और स्कर्ट बनाया है. इनका फॉइल पेपर से बना हुआ ड्रेस इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
ये क्या पहन लिया उर्फी ने
दरसल अभी हाल में ही उर्फी को मुंबई की सड़कों पर स्पोर्ट किया गया, जिसमें उर्फी बदन पर सितारे लपटे हुए दिखाई दें रही हैं. इनका ये विडिओ खूब वायरल हो रहा. जब हम आप को बताएँगे की इस वीडियो में उर्फी ने जो कपड़ें पहने हुए हैं उसे उन्होंने किस चीज से बनाया है, तो आप भी शॉक हो जायेंगे। जी हां एक्टेस का ये ड्रेस फॉइल पेपर से बना हुआ और इसे सितारों से डेकोरेट किया गया हैं, इस ऑउटफिट को खुद उर्फी ने डिज़ाइन किया है. उन्होंने इस ड्रेस के ऊपर पर्पल कलर की कोट पहन राखी है. उर्फी ने एक बार फिर फॉइल पेपर से बनी ऑउटफिट पहन कर लोगों को हैरत में डाल दिया है.
उर्फी नहीं करती किसी की परवाह
उर्फी जावेद की फैंस फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, सोशल मीडिया पर लोग इनके शॉकिंग कर देने वाले लुक का वेट करते रहते हैं, हालाँकि इस बार उर्फी को फॉइल पेपर से बनी हुई अपने ऑउटफिट के लिए ट्रोल्स का भी शिकार होना पड़ा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल होना पड़ा है. लेकिन इन सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए एक्ट्रेस आये दिन इंटरनेट पर तहलका मचाई रहती हैं.