Sunday, July 6, 2025

हे भगवान अब ये क्या पहन लिया उर्फी ने, रेजर लेडी बनकर निकली उर्फी देख लोगों के उड़ गए होश

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद क्या नया कारनामा करनेवाली हैं, इसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं.  अपनी अतरंगी आउटफिट से लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में माहिर हैं उर्फी. लेकिन इस बार तो सुर्खियों में बने रहने के लिए उर्फी ने इतना बड़ा रिस्क उठा लिया. जब आप को बताएंगे कि उर्फी ने इस बार किस चीज से बनी ड्रेस पहनी है तो आपके होश उड़ जायेंगे.

आज उर्फी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले ही टीवी या फिल्मों में नहीं नज़र आती हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर उर्फी की पॉपुलर्टी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.

ब्लेड से बने आउटफिट में आईं नजर 

अपनी बोल्डनेस और उटपटांग ड्रेसेस की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी ने आप सोच भी नहीं सकते उससे अपने लिए ड्रेस बनाया है. जी हां उर्फी ने शेविंग ब्लेड से अपने लिए गाउन बनाया है,  जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपना स्वेग दिखाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.

ट्रोल का होना पड़ा शिकार 

उर्फी को रेजर से बने आउटफिट में देख उनके फैंस तो हक्के बक्के रह गए. भाई फैशन के मामले में इतनी डेरिंग तो उर्फी ही दिखा सकती हैं. एक्ट्रेस को रेजर लेडी के अवतार में देख लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए. किसी ने लिखा. ” “आपको डर नहीं लगता, चोट लग जायेगी.” दूसरे ने लिखा ” “किसका मर्डर करने निकली हो”. एक और यूजर्स ने लिखा. ” भगवान बचाए आप से टकराने वालों को”. किसी ने तो उर्फी को पागल तक कह दिया.

Pic source-social media

 

उर्फी नहीं करती हेटर्स की परवाह

बहरहाल उर्फी कहां ट्रोलर्स की परवाह करने वालों में से हैं. उन्होंने पहले ही कह दिया है, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लोग उनके बारे में क्या कहते हैं वो वही करेंगी जो उन्हें पसंद है.  उर्फी के इस ब्लेड से बनी ड्रेस को देख उनके कुछ ऐसे भी फैंस हैं जो उनकी  इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं.

Pic source-social media

पहन चुकी हैं कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस 

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने जोखिम से भरा आउटफिट पहना हो इससे पहले सेफ्टी पिन, कांच के टुकड़ों और जंजीरों से बनी ड्रेस पहन चुकी हैं, जिससे चोटिल भी हो चुकी हैं. इसके बावजूद उर्फी अपने फैशन सेंस के चलते हर जोखिम उठाने को तैयार रहती हैं. अब उनके फैंस को इंतजार है कि उर्फी के जरिए उन्हें और डेसिंग के कौन कौन से लेवल देखने को मिलेंगे, क्योंकि उर्फी उस उस चीज से अपने लिए आउटफिट बना लेती हैं जो हम और आप सपने में भी नहीं सोच सकते.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here