बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आए दिन उर्वशी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए कोई न कोई वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं. सोशल मीडिया में उर्वशी के जमकर चाहने वाले हैं. हाल ही में उर्वशी का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमे डांस करते वक्त अचानक से उन्होंने टॉप उतार फेंका और इसका वीडियो वायरल हो गया.
अचानक उतारा टॉप-
खूसबूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया जिसमें किसी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. पूरे पैशन के साथ डांस कर रही अभिनेत्री ने आग उस वक्त लगा दी जब अचानक उन्होंने अपना टॉप उतारकर फेंक दिया। उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. उर्वशी के डांस से अधिक लोग इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. उर्वशी ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपडेट किया है.
जीती हैं शानदार लाइफस्टाइल-
कम फ़िल्में करने के बाद भी उर्वशी अच्छा ख़ासा पैसा कमाती हैं. उर्वशी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनकी मासिक कमाई 45 लाख रुपये से ज्यादा है. उर्वशी भले ही फ़िल्में न करें लेकिन वो जमकर पैसा कमा रही हैं. दरअसल वो कई सारे ब्रांड्स की अम्बेस्डर हैं. इसके अलावा मॉडलिंग में भी उर्वशी खूब पैसा कमाती हैं. कई सारे वेंट्स का शो स्टॉपर बनाकर उर्वशी बढ़िया पैसा कमा लेती हैं.
आने वाली फ़िल्में-
हालाँकि बॉलीवुड में उर्वशी की फिल्म लम्बे समय से नहीं आई है लेकिन जल्द ही वो फिल्म नॉट योर बेबी ने नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो 365 डेज फेम एक्टर Michele Morrone के साथ हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. वही रणदीप हुड्डा के साथ भी उर्वशी की फिल्म आने वाली है. इसके अलावा वो Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में भी काम करने जा रही हैं.
फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं –
आपको बता दें की उर्वशी का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा है. अभी तक उन्हें एक भी किसी बड़े बजट की फिल्म नहीं मिली है. हालाँकि उर्वशी की फिल्म आई थी ग्रेट ग्रांड मस्ती जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था इसके अलावा उर्वशी ने किसी फिल्म में कुछ ख़ास कमाल नहीं किया। हालाँकि वो फिल्मों से ज्यादा अवार्ड शोज में नजर आती हैं और कई सारे अवार्ड फंक्शन में वो डांस भी करती हुई दिखाई दी हैं. अब देखना ये है की उर्वशी की आने वाली फ़िल्में कितना कमाल करती हैं.