Thursday, July 10, 2025

विवेक अग्निहोत्री ने कहा-‘जब तक किंग, सुल्तान और बादशाह रहेंगे हिंदी सिनेमा डूबता रहेगा’, जवाब देते हुए लोगों ने जमकर धोया

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कई सारे बयान दिए थे जिससे वो लगातार ट्रेंड होते रहे. अब विवेक ने शाहरुख़ और सलमान खान को टारगेट करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया की लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों ने विवेक को उनकी बात का जवाब भी दिया।

क्या बोले थे विवेक-
कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद लगातार विवेक कुछ न कुछ ऐसा कह रहे हैं जिससे एक चर्चा का माहौल क्रिएट हो जाता है. अब विवेक ने शाहरुख़ और सलमान को टारगेट करते हुए बात बोली है. विवेक ने लिखा कि-‘जब तक बॉलीवुड में ये किंग, बादशाह और सुल्तान रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा। यदि आप लोगों की कहानी के सहारे इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाएंगे, तभी यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री को लीड कर पाएगी। यह फैक्ट है’. विवेक के इतना लिखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और उनकी बात का जवाब देने में जुट गए.

लोगों ने किया ट्रोल-
विवेक को ट्रोल करते हुए बहुत सारे लोगों ने उनके खिलाफ लिखना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो विवेक को व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी का ग्रेजुएट बता दिया तो वही दूसरे ने विवेक को ट्रोल करते हुए लिख कि-जब तक आपके जैसे लोग झूठा प्रोपगेंडा चला के लोगों को गुमराह करते रहेंगे तब तक इस देश मे नफरतों का बाजार गर्म रहेगा। आप सिर्फ नफरत बढ़ाओ, इंडस्ट्री खुद ही तबाह हो जाएगी।’


इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि-‘किसी दूसरे की सफलता पर जलना और रोना नहीं चाहिए।

 

कश्मीर फाइल्स हुई सुपरहिट-
आपको बता दें की विवेक अग्निहोत्री लम्बे समय से कश्मीर फाइल्स पर काम कर रहे थे और आखिरकार जब फिल्म बनकर आई तो शानदार सफलता मिली। कश्मीर फाइल्स इकलौती ऐसी फिल्म है जिसे IMBD ने टॉप-4 फिल्मों में शामिल किया है. यह फिल्म इस साल की सबसे अधिक सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और देश-विदेश में खूब पैसा कमाया।

विवादों में रही-
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स ने जितना पैसा कमाया उससे अधिक इसका नाता विवादों से रहा. फिल्म को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई और बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और नेताओं ने इसे लेकर खूब बयानबाजी की. इसके अलावा फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया था.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here