Thursday, September 19, 2024

आधी रात को हुलिया बदलकर सड़को पर निकले DIG , पुलिसकर्मियों ने रोककर मांगे कागजात

देहरादून । त्योहारी सीजन को देखते हुए हर जगह पुलिस सतर्कता बढ़ी है । ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए अलग अलग तरीके अपना रहे है ।

ऐसा ही वाकया हाल ही में हुआ जब आधी रात को DIG अरुण मोहन जोशी को पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और उनसे कागजात मांगने लगे । बिना कागज दिखाए उन्हें जाने देने से भी इंकार कर दिया ।

पुलिस कर्मियों के इस व्यवहार पर DIG अरुण मोहन जोशी खुश हुए । और पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की ।

दरअसल DIG अरुण मोहन जोशी पुलिस की सक्रियता का जायजा लेने के लिए आधी रात को प्राइवेट गाड़ी से सड़कों पर निकले । उन्होंने सरकारी गाड़ी की जगह हिमाचल नम्बर की गाड़ी ली हुई थी ।उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था ताकि कोई उन्हें पहचान न सके ।

रात के डेढ़ बजे पुलिस कर्मियों ने DIG की गाड़ी को रोक लिया और ड्राइवर से कागजात मांगे । लगभग 15 मिनट की पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया ।

इस पूरे वाकये के दौरान पुलिसकर्मी उन्हें पहचान नही पाये। पुलिस कर्मियों की इस मुस्तेदी से DIG खुश हुए और संबंधित पुलिसकर्मियों को इनाम की घोषणा की ।

एसएसपी का कहना है कि सर्दियों में ज्यादा मुस्तेद रहना जरुरी है क्योंकि अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है। इसलिए सुनिश्चित कर लेना चाहते है कि पुलिसकर्मी कितने मुस्तेद है

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here