बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स एक साथ एक जबरदस्त कॉमिक मूवी में नज़र आएंगे।
इस बात का खुलासा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने किया है। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर इस बात का खुलासा किया है कि वे वरुण के साथ एक फिल्म में नज़र आएंगी।
जाह्नवी ने शेयर किया पोस्टर
बता दें, एक्ट्रेस की इस फिल्म का नाम बवाल है जिसे साजिद नादियाडवाला और नितेश तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जाह्नवी ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘2 शानदार फिल्ममेकर्स साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी के साथ मिलकर लेकर आ रहे हैं बवाल। फिल्म में वरुण धवन मेरे साथ नजर आएंगे। मिलते हैं सिनेमा में 7 अप्रैल 2021 को।’
वरुण ने दी खुशखबरी
वहीं, फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने भी अपनी आगामी फिल्म का पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, ‘अब होगा बवाल। बहुत एक्साइटेड हूं इन शानदार फिल्ममेकर्स साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी और जाह्नवी कपूर के साथ ये फिल्म लेकर आने के लिए।’
मालूम हो, पहली बार जाह्नवी और वरुण फिल्मी पर्दे पर साथ में नज़र आएंगे। फैंस इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर जब से इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है तब से फिल्म की स्टोरी को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि इस फिल्म की कहानी मूवी के नाम की तरह बवाल होगी।
वरुण ‘भेड़िया’ में तो जाह्नवी ‘दोस्ताना 2’ में दिखेंगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण बवाल के अलावा भेड़िया और जुग-जुग जियो में बहुत जल्द आएंगे। भेड़िया में एक्टर के साथ फिल्म जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन भी अहम किरदार में नज़र आएंगी। वहीं, जुग जुग जियो में एक्टर कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते दिखने वाले हैं।
गौरतलब है, जाह्नवी भी बवाल के साथ-साथ दोस्ताना 2, गुड लक जैरी और मिली में नजर आएंगी। इससे पहले एक्ट्रेस को राजकुमार राव स्टारर रूही में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कुछ खास कमाल कर नहीं पाई थी।