Sunday, October 27, 2024

विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना पर्सनेलिटी के मामले में देते हैं बड़े बड़े मॉडल को टक्कर, देखे लेटेस्ट तश्वीरें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना जिनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. विनोद खन्ना के तीन बेटे हैं अक्षय खन्ना, राहुल खन्ना और साक्षी खन्ना. पिता की तरह अक्षय खन्ना भी बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे  विनोद खन्ना के छोटे बेटे साक्षी खन्ना की. जो लुक और पर्सनेलिटी में बड़े बड़े सेलेब्स को टक्कर देते हैं.

ड्रग्स लेने के आरोप में हुए थें गिरफ्तार 

अभिनेता, फिल्म निर्माता और एक सफल राजनेता विनोद खन्ना. जिन्होंने 70 से 80 के दौर में अपने अभिनय और दमदार पर्सनेलिटी के दम पर उस दौर के बड़े बड़े कलाकारों को कड़ी टक्कर दी.  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक्टिंग के मामले में समय समय पर चुनौती देते रहते थें. उन्होंने अपने करियर में लगभग 144 फिल्मों में काम किया. सन 1971 में विनोद खन्ना ने अपनी कॉलेज फ्रेंड गीतांजली से शादी कर ली. गीतांजली से उन्हें दो बच्चे हुए जिनका नाम अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना है.

कुछ साल बाद विनोद खन्ना और गीतांजली का तलाक हो गया. उसके बाद एक्टर ने कविता दफ्तारी से दूसरी शादी की इस शादी से उनके दो बच्चे हैं बेटा साक्षी खन्ना और एक बेटी श्रद्धा खन्ना.  साक्षी खन्ना के बारे में लोग कम ही जानते हैं साल 2011 में वे चर्चा में तब आए थें जब एक रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद 2015 में फिल्म बाजी राव मस्तानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया, खबरें ये भी आई थीं कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात कही है, लेकिन इसके बारे में कभी कोई खबर नहीं आई.

तस्वीरें हुई वायरल 

एक बार फिर साक्षी खन्ना सुर्खियों में हैं, इस बार वे अपनी हैंडसम हंग  वाली तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. साक्षी की एक तीन साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमे वे डिसेंट लुक और बाल लंबे किए हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि साक्षी को बड़े बाल रखना कितना पसंद हैं. साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन अपनी आउटिंग और दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.

नहीं मिला फिल्मों में चांस 

साक्षी की तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा “आप फिल्मों में क्यों नहीं गए”, दूसरे यूजर्स ने लिखा ” क्या दमदार पर्सनेलिटी है आपकी”.  बता दें इतनी दमदार पर्सनेलिटी के बाबजूद साक्षी खन्ना को अब तक फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला , लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here