विनोद मेहरा अपने समय के सबसे पॉपुलर अभिनेता थें, इनके फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते थें. इसके अलावा इनके और रेखा के लव अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. विनोद मेहरा के बेहद हैंडसम थें, सभी लड़कियां उन पर मरती थीं. लेकिन आज हम विनोद मेहरा कि नहीं बल्कि उनके हैंडसम हंक बेटे रोहन मेहरा की बात करेंगे.
महज 45 के उम्र में दुनिया छोड़ चले
70 के दशक के मोस्ट पॉपुलर और रोमांटिक हीरो विनोद मेहरा अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता विनोद महज 45 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. विनोद मेहरा के दो बच्चे हैं एक बेटी जिसका नाम सोनिया है और बेटा जिसका नाम रोहन है. जब विनोद का निधन हुआ था तब बेटी काफी छोटी थी और रोहन का तो जन्म भी नहीं हुआ था. विनोद मेहरा के निधन के बाद उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के पास केन्या चली गई.

पिता की तरह रोहन को भी हैं एक्टिंग का शौक
रोहन की सारी पढ़ाई केन्या में हुई . पढ़ाई खत्म करने के बाद रोहन ने बैंकर के तौर पर नौकरी की, लेकिन उनके सपने तो अपने पिता की तरह एक्टर बनने का था. 2012 में रोहन एक्टर बनने का सपना लिए इंडिया चले आए. वैसे तो रोहन मेहरा एक स्टार किड हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में एक आउटसाइडर की तरह एंट्री की. रोहन ने 2017 में अपने करियर कि शुरूआत फिल्म ‘ बाजार’ से कि जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थें.
लुक में मामले में देते हैं बड़े बड़े मॉडल को मात
बात करें रोहन मेहरा के लुक की तो कई मामले में वे अपने पिता से भी आगे हैं. रोहन बेहद हैंडसम हैं और अपने लुक और बॉडी से बड़े बड़े मॉडल को मात देते हैं. अभी हाल में ही उन्होंने ने अपनी सिक्स पैक वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जो वायरल हो गई , और फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं . बता दें रोहन मेहरा एक्टर के साथ साथ एक अच्छे गिटारिस्ट भी हैं.
रोहन मेहरा ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग और लुक के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना ली. अभी हाल में ही जी 5 पर आई वेब सीरीज 420 आईपीसी में रोहन लीड किरदार में नजर आए और दर्शकों ने इनके अभिनय को खूब सराहा. एक इंटरव्यू में रोहन ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा “मुझे मेरे पिता पर गर्व है, जितना मैने उनके बारे में सुना है वे बहुत मेहनती और टैलेंटेड कलाकार थें, लेकिन वो मुकाम उन्हें नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थें.” बता दें रोहन अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.