मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक शादी फार्म हाउस का वीडियो वायरल होने से लोगो मे रोष फैला हुआ है। वायरल वीडियो में नौशाद नाम का एक युवक रोटी बनाते हुए थूक लगा रहा है ।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो नौशाद के फोन से ही रिकॉर्ड किया गया है । आरोपी के खिलाफ लोगो ने थाने में शिकायत दी । कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट भी कर दी । जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक फार्महाउस अरोमा गार्डन में शादी की पार्टी थी । जिसमे इस युवक को तंदूरी रोटी बनाने के लिये बुलाया गया था। युवक का नाम नौशाद है । इसी दौरान युवक ने थूक लगाकर रोटी बनाते हुए का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया । किसी करीबी ने उसका यह वीडियो वायरल कर दिया ।
देखे वीडियो –
इसके हाथों की रोटी कौन-कौन खाना चाहेगा pic.twitter.com/x8GFXbrlUy
— @Ayush_speak (@kumarayush084) February 19, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ हिन्दू संगठनों ने कार्यवाही की मांग की और आरोपी को ढूंढ निकाला । संगठन के कुछ लोगो ने आरोपी की पिटाई करके पुलिस को पकड़ा दिया । आरोपी अभी बंद है ।
इन धाराओं में हुआ केस दर्ज
थाना पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 , 270 , 118 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है । पुलिस का कहना है कि इससे कोरोना जैसी बीमारी फैलने का खतरा है ।
पूछताछ में कबूला
आरोपी नौशाद को शनिवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल लिया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स वही है । और वह उस शादी में गया था । बनाया गया वीडियो आरोपी नौशाद ने ही बनवाया है ।