Friday, December 1, 2023

मालदीव में नहीं अब हसीनाएं तुर्की में बिखेर रही हैं जलवे, सारा अली खान से लेकर मौनी रॉय सहित कई एक्ट्रेसेस इंजॉय करती नजर आई तुर्की में

बॉलीवुड हसीनाओं का फेवरेट डेस्‍ट‍िनेशन मालदीव नहीं बल्कि तुर्की बन गया है. जी हां सारा अली खान से लेकर मौली रॉय सहित कई हसीनाएं तुर्की में जलवे बिखेर रही हैं.

तुर्की बना डेस्टिनेशन प्लेस- वैसे तो बॉलीवुड सितारे दुनिया में ऐसी कौन सी जगह नहीं होगी जंहा नहीं गए होंगे, कभी वेकेशन इंजॉय करने तो कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए. लेकिन सभी जगहों में से इन सितारों की सबसे पसंदीदा जगह मालदीव को देखा गया है. लेकिन अब कुछ तस्वीरों को देख के ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड हसीनाओं का फेवरेट डेस्‍ट‍िनेशन मालदीव नहीं बल्कि तुर्की बन गया है. जी हां सारा अली खान से लेकर मौली रॉय सहित कई हसीनाएं तुर्की में जलवे बिखेर रही हैं.

सारा अली खान

pic source- social media

अक्सर देखा गया है सारा अली खान अपने बीजी शेडूयल में से टाइम निकाल कर हमेशा कही न कही घूमती नजर आती हैं कभी भाई इब्राहिम अली खान  के साथ तो कभी अपने दोस्तों के साथ. इस बार एक्ट्रेस तुर्की घूमने गई थी , जंहा से उन्होंने कई फोटो शेयर की.

pic source- social media

सारा एतिहासिक जगहों को भी देखने का शौक रखती हैं वे तुर्की की कई एतिहासिक जगहों पर भी गईं . और तस्वीरों में वे तुर्की के मस्जिद में नज़र आ रही हैं.

pic source- social media

 

 

मलाइका अरोड़ा

सोशल मीडिया पर मलाइका ने कई हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को देख यही लग रहा है कि तुर्की में बहुत इंजॉय कर रही हैं मलाइका.

pic source- social media

लगता है इस बार बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बीजी शेडूअल के चलते मलाइका को अपने दोस्तों के साथ तुर्की घूमने जाना पड़ा. और अपने दोस्त संग खूब फोटो क्लीक करवाई, कभी बोटिंग करते हुए तो कभी खूबसूरत लोकेशन से.

मौनी रॉय इन तुर्की

pic source- social media

मौनी रॉय भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है इनकी अभी हाल में ही मौन ने अपनी तुर्की ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसे देख उनके फैंस के तो होश ही उड़ गए.

मौनी रॉय तुर्की में अपने हॉट और लोगों को दीवाना कर देने वाले ग्लैमरस लुक में नजर आई. ब्लैक कलर के गाउन में मानो कहर बरपा रही हैं.

pic source- social media

तुर्की ट्रिप में मौनी रॉय अपने हबी (hubby) सूरज नांबियार के साथ थीं मौनी ने इंस्टाग्राम पर सूरज संग रोमांटिक वीडियो भी शेयर किए हैं वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular