तुर्की बना डेस्टिनेशन प्लेस- वैसे तो बॉलीवुड सितारे दुनिया में ऐसी कौन सी जगह नहीं होगी जंहा नहीं गए होंगे, कभी वेकेशन इंजॉय करने तो कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए. लेकिन सभी जगहों में से इन सितारों की सबसे पसंदीदा जगह मालदीव को देखा गया है. लेकिन अब कुछ तस्वीरों को देख के ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड हसीनाओं का फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव नहीं बल्कि तुर्की बन गया है. जी हां सारा अली खान से लेकर मौली रॉय सहित कई हसीनाएं तुर्की में जलवे बिखेर रही हैं.
सारा अली खान
अक्सर देखा गया है सारा अली खान अपने बीजी शेडूयल में से टाइम निकाल कर हमेशा कही न कही घूमती नजर आती हैं कभी भाई इब्राहिम अली खान के साथ तो कभी अपने दोस्तों के साथ. इस बार एक्ट्रेस तुर्की घूमने गई थी , जंहा से उन्होंने कई फोटो शेयर की.
सारा एतिहासिक जगहों को भी देखने का शौक रखती हैं वे तुर्की की कई एतिहासिक जगहों पर भी गईं . और तस्वीरों में वे तुर्की के मस्जिद में नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा
सोशल मीडिया पर मलाइका ने कई हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों को देख यही लग रहा है कि तुर्की में बहुत इंजॉय कर रही हैं मलाइका.
लगता है इस बार बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बीजी शेडूअल के चलते मलाइका को अपने दोस्तों के साथ तुर्की घूमने जाना पड़ा. और अपने दोस्त संग खूब फोटो क्लीक करवाई, कभी बोटिंग करते हुए तो कभी खूबसूरत लोकेशन से.
मौनी रॉय इन तुर्की
मौनी रॉय भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है इनकी अभी हाल में ही मौन ने अपनी तुर्की ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसे देख उनके फैंस के तो होश ही उड़ गए.
मौनी रॉय तुर्की में अपने हॉट और लोगों को दीवाना कर देने वाले ग्लैमरस लुक में नजर आई. ब्लैक कलर के गाउन में मानो कहर बरपा रही हैं.
तुर्की ट्रिप में मौनी रॉय अपने हबी (hubby) सूरज नांबियार के साथ थीं मौनी ने इंस्टाग्राम पर सूरज संग रोमांटिक वीडियो भी शेयर किए हैं वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली हैं.