केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया नामक योजनाओं के तहत साल 2016 में नोएडा बेस्ड रिंगिंग बेल्स नामक कंपनी ने स्मार्टफोन्स के मार्केट में अपनी इस घोषणा से तहलका मचा दिया था कि बहुत जल्द कंपनी 251 रुपये की सस्ती सी कीमत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस खबर से भारतीय ग्राहकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी। इस फोन का नाम फ्रीडम 251 रखा गया था।
251 रुपये में मिल रहा था स्मार्टफोन
लोगों के मन में लड्डू फूट रहे थे कि जितने पैसों में वे रिचार्ज कराते हैं उतने में उन्हें एक स्मार्टफोन मिलने जा रहा था। हालांकि, समाज का एक वर्ग ऐसा भी था जिसे इन बातों पर कतई भी यकीन नहीं था। उनका मानना था कि एक स्मार्टफोन को तैयार करने में 2-2.5 हज़ार रुपये का खर्च आता है, ऐसे में कैसे कोई कंपनी मात्र 251 रुपये में स्मार्टफोन ग्राहकों को बेच सकती है।
लोगों के इन्हीं शंकाओं पर रिंगिंग बेल्स नामक कंपनी के मालिक मोहित गोयल ने दावा किया था कि सरकारी योजनाओं के तहत वे इस तरह का प्रोडक्ट तैयार करेंगे जिसे सस्ते दामों में जनता तक पहुंचाया जा सके।
खैर, फरवरी 2016 में मोहित गोयल और उनकी पत्नी धारना गोयल ने अपनी पूरी टीम के साथ नोएडा में इस फोन को लॉन्च किया था। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कंपनी की ओर से दावा किया गया था कि फ्रीडम 251 तमाम फीचर्स से लैस होगा।
फ्रीडम 251 में थे निम्नलिखित फीचर्स
- 3जी सपोर्ट करेगा।
- डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 1 लॉलीपॉप पर चलेगा।
- एक साल की वारंटी।
- फोन की स्क्रीन 4 इंच की होगी जो WVGA IPS को सपोर्ट करेगी।
- 3 गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर होगा।
- 1जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- फोन में फ्रंट और बैक दोनों कैमरे होंगे।
देशभर में खोले जाने थे 650 सर्विस सेंटर
फोन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के मालिक मोहित गोयल ने दावा किया था कि देशभर में 650 सर्विस सेंटर खोले जाएंगे जहां फोन से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। यहां तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लोगों को लग रहा था कि अब उन्हें भी सस्ते दामों में स्मार्टफोन मिल जाएगा।
बंद हो गई थी वेबसाइट
लेकिन ऐसा नहीं हुआ जब ग्राहकों ने कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग की शुरुआत की और 251 का पेमेंट कर दिया उसके कुछ देर बाद साइट बंद हो गई। रिंगिंग बेल्स की तरफ से दावा किया गया कि अधिक ट्रैफिक की वजह से साइट क्रैश हो गई है। बहुत जल्द दोबारा बुकिंग स्टार्ट की जाएगी। इसके अलावा कुछ ही दिनों में लोगों के घर उनके स्मार्टफोन डिलीवर कर दिए जाएंगे।
मोहित गोयल और उसकी पत्नी को किया गया था गिरफ्तार
लेकिन एक वो दिन है और आज का दिन है अभी तक लोगों को उनका फ्रीडम 251 स्मार्टफोन नहीं मिला है। लाखों लोगों ने तो आस तक छोड़ दी है। साल 2018 में खबर आई थी कि मोहित गोयल और उसकी पत्नी धारना गोयल को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर आरोप था कि उसने फ्रीडम 251 के नाम पर लोगों से तकरीबन 16 लाख रुपये की ठगी की थी।