सुष्मिता सेन बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. आज भी लोग उनके लुक्स और एक्टिंग के दीवाने हैं. सुष्मिता आए दिन सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं और लोगों के साथ बातचीत भी करती रहती हैं. बॉलीवुड की इतनी बड़ी अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के जीवन में एक बार ऐसी घटना हुई जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. एक डायरेक्टर में मीडिया के 40 लोगों और 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट के सामने सुष्मिता की बेइज्जती की थी.
ऑफर की फिल्म-
इस डायरेक्टर का नाम है महेश भट्ट। दरअसल सुष्मिता ने अपना फ़िल्मी सफर साल 1996 में दस्तक फिल्म से किया था. मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में आने का कोई ख़ास मन नहीं बना रखा था. इसके बाद महेश भट्ट ने उनसे मुलाकात करने का प्रस्ताव रखा. सुष्मिता ने बताया की उस वक्त वो एले में थीं और अपने परिवार से मिलने भारत आई हुई थीं. इसी दौरान उनके पास महेश भट्ट के दफ्तर से फोन आया.
जाहिर की मिलने की इक्षा-
सुष्मिता सेन ने बताया की जब मैं भारत आई तो महेश भट्ट के दफ्तर से मुझे फोन आया. उन्होंने मुझसे कॉफ़ी पर मिलने की बात कही और मैं उनसे मिलने चली गई. इसके बाद उन्होंने कहा की मैं उनके साथ फिल्म में काम करूँ। मुझे समझ नहीं आ रहा था की आखिर एक्टिंग के बिना किसी अनुभव के वो मुझे क्यों फिल्म ऑफर कर रहे थे. इसके बाद मैंने उन्हें हाँ कर दी और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.
सुष्मिता ने महेश भट्ट के साथ दस्तक फिल्म शुरू कर दी. इस फिल्म में एक जगह एक सीन था जिसमें सुष्मिता को गुस्सा दिखाना था और अपने कान की बालियां उतारकर फेंकनी थीं. यह सीन सुष्मिता कुछ ठीक से नहीं कर रही थीं. इसके बाद महेश भट्ट में मीडिया वालों को और वहां काम कर रहे लोगों को बुलाया। और जमकर सुष्मिया की बेइज्जती कर दी. बाद में सुष्मिता जब गुस्से में वहां से जाने लगीं तो महेश भट्ट ने उन्हें रोकते हुए कहा की जो सीन उन्हें चाहिए था वो मिल गया.
कहने का अर्थ की एक बेहतर शॉट लेने के लिए मीडिया वालों के सामने सुष्मिता की बेइज्जती की गई थी. जब सुष्मिता को यह बात पता चली की यह सब एक अच्छा शॉट लेने के लिए किया गया है तो वो मन ही मन बहुत खुश हुईं उनका सारा गुस्सा उतर गया.