बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत रखा है। यही वजह है कि अभिनेता अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
इस बात से तो आप सब वाकिफ ही हैं कि फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। फिर चाहें वो काला हिरण मामला हो या फिर ड्रंक ड्राइव केस, इन सब विवादों में एक्टर का नाम खूब सुर्खियों में रहा है।
आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के विषय में बताने जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के भाईजान को कभी सरेआम बेज्जत होना पड़ा था।
सलमान और सुष्मिता ने की रैंप वॉक
यह मामला है साल 2009 का। उस वक्त सलमान अपने भाई सोहेल, फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन, शिबानी कश्यप, विजेंदर सिंह समेत तमाम स्टार सेलेब्स के साथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में प्राइवेट पार्टी कर रहे थे। इसी के साथ एक फैशन शो भी ऑर्गेनाइज़ किया गया था जिसमें सलमान और सुष्मिता ने साथ में रैंप पर वॉक की थी।
दोस्तों के साथ कर रहे थे पार्टी
बताया जाता है कि उस रात सलमान अपने बाकी दोस्तों के साथ प्राइवेट पार्टी का मज़ा ले रहे थे। तभी एक बिल्डर की बेटी ने उनकी पार्टी में दखलअंदाज़ी करने की कोशिश की। वह अपने बॉयफ्रैंड के साथ उस पार्टी में एंट्री करना चाहती थी चूंकि वह एक प्राइवेट पार्टी थी इसलिए गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया था। इसपर उस लड़की ने हंगामा काटना शुरु कर दिया था। जैसे ही इस बात का पता सोहेल खान को चला वे गार्ड्स के पास गए और उनसे लड़की को रोककर रखने के लिए कहा। इसपर वह भड़क गई और उसने जोर-जोर से एक्टर को गालियां देनी शुरु कर दी थीं।
सलमान के पड़ा थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोर-शराबा बढ़ते ही सलमान और सुष्मिता गेट पर पहुंचे और उस लड़की को शांत कराने की कोशिश करने लगे। हालांकि, वह लड़की मानी ही नहीं। उसने सुष्मिता के साथ भी बद्तमीजी करना शुरु कर दिया। वह उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी जिसपर सलमान ने उससे विनम्रता से जाने के लिए कहा लेकिन उस लड़की ने एक्टर की एक न मानते हुए उनके गालों पर जोरदार थप्पड़ रसीद दिया था।
एक्टर ने खो दिया था आपा
कहा जाता है कि इसके बाद सलमान अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने लड़की को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि, इस सबके बावजूद एक्टर ने अपने गार्ड्स से कहकर लड़की को उसके घर तक छुड़वाया था। फैंस को सलमान का यह अंदाज़ काफी पसंद आया था।