Monday, January 13, 2025

जब ऐश्वर्या के फॉदर इन लॉ ने सलमान से कहा ‘ब्याह कर लीजिये’, एक्टर हुए शर्म से लाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और मिस यूनिवर्स रह चुकीं ऐश्वर्या रॉय के बीच की रिलेशनशिप किसी से छिपी नहीं है। एक समय था जब दोनों स्टार्स एक-दूसरे के लिए मर-मिटने को तैयार रहते थे। लेकिन मामूली विवाद कब बड़े बन गए और दोनों का रिश्ता कब टूटने की कगार पर आ गया इस बात का अंदाज़ा किसी को नहीं लगा।

‘मुझे मारते हैं सलमान’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या ने सलमान खान पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि सलमान उनके साथ बदसलूकी करते थे। वे नशे की हालत में उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे। यही कारण था हम दिल चुके सनम के सेट से शुरु हुई यह प्रेम कहानी का अंत बेहद ही दुखद रहा। तब से लेकर आज तक सलमान और ऐश्वर्या को एक साथ नहीं देखा गया।

सलमान संग रिश्ता खत्म होने के बाद ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। अब वे दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

कब करेंगे सलमान शादी? 

ये तो हुई सलमान के अतीत की बात। बॉलीवुड के दबंग खान अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके फैंस का बस एक ही सवाल रहता है कि आखिर कब सलमान सिंगल से डबल होंगे? हालांकि, एक्टर अक्सर इन सवालों से बचते नज़र आते हैं। वे हर बार गोल-मोल जवाब देकर बचने का प्रयास करते हैं। मज़े की बात यह है कि अब फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह बिग बी ने भी सलमान से शादी को लेकर सवाल किया है जिसपर एक्टर शर्म से लाल हो गए।

बता दें, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन सलमान खान से शादी को लेकर बात कर रहे हैं।

ब्याह कर लीजिए-बिग बी

दरअसल, फिल्म अभिनेता मनीष पॉल ने ‘द-बैंग टूर’ का एक बीटीएस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया था। इस वीडियो में सलमान खान, मनीष पॉल और अमिताभ बच्चन के केरेक्टर में सुनील ग्रोवर नज़र आ रहे हैं।

अमिताभ सलमान से सवाल करते हैं कि “क्या हो जाता है शादी के नाम पर आपको? ब्याह कर लीजिए”। जिसके बाद सलमान खान ब्लश करने लग जाते हैं। गौरतलब है, बिग बी के अंदाज़ में सुनील ग्रोवर द्वारा दी गई यह सलाह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here