बॉलीवुड में अभिताभ बच्चन के फैंस भारत के साथ पूरी दुनिया में है. 78 साल के अभिनेता अभिताभ बच्चन आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है. आज भी उनके अभिनय में इतना दम है कि उनके नाम से फिल्में रिलीज होते ही हिट हो जाती है. वही वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक दोस्त की तरह ही रहते है. क्योंकि अभिषेक अपने पिता के लिए अच्छे बेटे होने के साथ अच्छे दोस्त भी है. लेकिन एक बार अभिताभ बच्चन ने मीडिया के सामने खुद को बेकार कह दिया था.
अभिताभ बच्चन ने खुद को बता दिया था बेकार
ये बात उस समय की है जब अभिषेक की बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. उस समय बच्चन परिवार की तरफ से एक प्रेस कोंफ्रेस की गयी थी. जिसमें मीडिया की तरफ से बाप बेटे दोनों से काफी सवाल जबाब किये गये थे. सवालों के सिलसिले के बीच बिग बी से उनके काम को लेकर सवाल किया गया था. जिसके जबाब में उन्होंने कहा था कि, ‘फ़िलहाल मेरा कौन बनेगा करोड़पति खत्म हो गया है और मेरे पास अभी कोई फिल्म भी नहीं है। तो मैं बेकार हूं और घर पर रहूंगा’
अभिषेक बच्चन ने निभाई दोस्त की जिम्मेदारी
जब अभिताभ ने अपने लिए नेगेटिव बात कही तभी उनके बेटे अभिषेक ने उनकी बात काटते हुए कहा कि ‘जी नहीं ये बेकार बिल्कुल नहीं हैं, अब तो इन्हें फुल ड्यूटी मिल गयी है. अब ये अपनी पोती आराध्या को संभालेंगे.’ अभिषेक की इस बात मीडिया ने उनकी खुब तारीफ की थी.
ये पहली बार नहीं है जब बाप बेटे की ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. कई बार दोनों को स्टेज शेयर करते हुए भी देखा गया है. वही ये दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दुसरे की तारीफ करते नहीं थकते.
अभिताभ बच्चन ने अभिषेक के लिए लिखी थी दि छू जाने वाली बात
अक्सर अभिताभ बच्चन अपने बेटे की फोटो पोस्ट करते रहते है. एक बार उन्होंने अभिषेक की फोटो को अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘जब आपका बेटा आपके जूते पहनने लगे और वो ये बताने लगे कि अब बाप को किस राह जाना है. तो वह अब आपका सिर्फ बेटा ही नहीं रहा. ये मान लीजिये कि वो आपका दोस्त बन चूका है.
फिलहाल अभिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म की है. जिसका ट्रेलर रिलीज हो चूका है. वही अभिषेक बच्चन अपने आगामी फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले है.