Monday, December 4, 2023

जब शाहिद की वजह से रातभर नहीं सो पाईं थी कंगना, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से देश की जनता को दीवाना अपना बनाया दिया है। उन्हें उनके बेबाक स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि अभिनेत्री अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं।

एक्ट्रेस अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। लेकिन इस वक्त वे अपने नए शो लॉकअप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हर किसी की जुबान पर कंगना के इस शो का जिक्र है। शो में हो रहे खुलासे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं।

ऐसे में आज हम आपको कंगना की जिंदगी से जुड़े एक ऐसे सीक्रेट के विषय में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

रंगून में शाहिद और कंगना ने दिए थे इंटीमेट सीन्स

एक्ट्रेस का यह सीक्रेट फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर से जुड़ा हुआ है। इस बात से तो आप सब वाकिफ ही हैं कंगना और शाहिद ने साथ में फिल्म रंगून में काम किया था। इस फिल्म में एक्टर्स ने भर-भर के इंटीमेट सीन्स दिए थे। एक सीन में तो कंगना और शाहिद ने कीचड़ को ही बेडरुम बना दिया था और एक-दूसरे को बड़े ही जबरदस्त तरीके से किस करते नज़र आए थे। दर्शकों को दोनों की यह केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

रातभर नहीं सो पाई थीं एक्ट्रेस!

इस फिल्म से जुड़ा एक सीक्रेट कंगना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान रिवील किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे शाहिद की वजह से चाहकर भी वे रात में सो नहीं पाई थीं।

बता दें, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म रंगून के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उस किस्से का खुलासा किया था जब वे फिल्म की शूटिंग के दौरान परेशानी में पड़ गई थीं।

एक्ट्रेस ने बताया था कि दिनभर के शूट के बाद जब वे अपनी टीम के साथ किसी अच्छे होटल की तलाश में भटक रही थीं, उस वक्त शाहिद मस्ती में झूम रहे थे। उन्हें किसी बात की कोई चिंता नहीं थी। जैसे-तैसे टीम ने एक होटल में कमरा बुक किया जिसमें शाहिद और कंगना को एक ही रुम मिला था।

शाहिद ने की थी रातभर पार्टी

कंगना ने आगे बताया था कि वे शूटिंग की वजह से थक गई थीं और वे सोना चाहती थीं। लेकिन शाहिद की इस हरकत ने उन्हें रातभर नहीं सोने दिया था।

एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर की उस हरकत का खुलासा करते हुए बताया था कि एक्टर रातभर अपने दोस्तों के साथ बैठकर गाना-बजाना करते रहे थे जिसकी वजह से एक्ट्रेस रातभर नहीं सो सकीं थीं।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular