Thursday, December 5, 2024

सैकड़ों की भींड़ में जब मीका ने कर दिया था राखी के होठों पर किस, मच गया था बवाल

बॉलीवुड के नामचीन सिंगर्स में से एक मीका सिंह ने अपने गानों से हर किसी का दिल जीता है। आज भी पार्टियों में जब मीका के गाने बजते हैं तो हर कोई नाचने पर मजबूर हो जाता है। सिंगर ने अपने टैलेंट से बहुत नाम कमाया है। यही कारण है कि वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

अब एक बार मीका सुर्खियों में आ गए हैं। इसका कारण है एक कॉन्ट्रोवर्सी। दरअसल, मीका और राखी की एक सुपरहॉट कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर अब एक बार फिर बहस छिड़ गई है। लोग दोनों की पुरानी फोटोज़ और वीडियोज़ साझा करते हुए उनके विषय में बात कर रहे हैं।

इस बात से तो आप सब वाकिफ ही हैं कि मीका का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपनी हरकतों से इंडस्ट्री में जितना नाम कमाया है उससे कहीं ज्यादा बदनाम किया है।

10 जून को मनाई गई थी मीका की बर्थडे पार्टी

ऐसा ही कुछ एक बार मीका ने फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ किया था। यह मामला है आज से ठीक 16 साल पहले का। जब 10 जून 2006 को सिंगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। इस दौरान मीका ने एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज़ की थी। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम स्टार्स मौजूद थे। वहीं राखी सावंत भी पहुंची थी। दोनों एक साथ काफी खुश नज़र आ रहे थे और डांस कर रहे थे। फिर वक्त आया केक कटिंग का जब मीका ने केक कट करते हुए अचानक से राखी को किस कर लिया था।

सिंगर ने किया राखी को जबरन किस

जी हां, बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने राखी सावंत को उनके होठों पर जबरदस्त तरीके से किस किया था। यह देखकर हर कोई दंग रह गया था। इसके बाद अभिनेत्री ने मीका पर जबरदस्ती किस करने का भी आरोप लगया था। दोनों के बीच हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हर किसी की जुबान पर मीका और राखी के बीच हुई इस किस का जिक्र था।

हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया मामला दबता गया। लेकिन मीका ने अपनी इस हरकत पर सफाई देते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने राखी को यह सब सबक सिखाने के लिए किया था।

मीका ने राखी पर लगाया ओवरफ्रैंडली होने का आरोप

बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान मीका ने कहा था कि, मुंबई अंधेरी स्थित एक पब में मैंने अपनी बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइनज़ की थी। इसमें मैंने कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था। मैं राखी का व्यवहार जानता था इसलिए मैंने उन्हें पार्टी में नहीं बुलाया था। वे म्यूजिक डॉयरेक्टर आशीष शेरवुड के साथ पार्टी में आ गईं थीं।

मीका ने राखी पर ओवरफ्रैंडली होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, वे मुझसे ओवरफ्रेंडली होने लगी थीं। फिर भी मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा था और अपनी पार्टी को मैं एंजॉय कर रहा था।

सिंगर ने अपनी किस कॉन्ट्रोवर्सी के विषय में आगे बात करते हुए कहा था कि, सबकुछ ठीक चल रहा था, हम एन्जॉय कर रहे थे। तभी वक्त आया केक कटिंग का। मैंने सबसे पहले ही बोल रखा था कि मेरे चेहरे पर कोई केक नहीं लगाएगा क्योंकि मुझे एलर्जी है। लेकिन राखी ने मेरी बात नहीं मानी और वे मुझे केक खिलाने के बहाने गाल पर लगाने लगीं। ऐसे में मैंने उन्हें सबके सामने सबक सिखाने का फैसला लिया और उन्हें किस कर लिया था।

पैदा होते ही मर क्यों न गई..?

गौरतलब है, राखी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां को जब मीका की इस हरकत के पता चला था तो उन्होंने एक्ट्रेस को बहुत कोसा था। राखी ने कहा था कि, “एक ऐसा समय था, जब मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘ये क्या है, तुम्हारी कंट्रोवर्सीज? काश तुम तभी मर जातीं, जब तुम पैदा हुई थी। ये तब हुआ, जब मेरी फैमिली ने मेरी मां को मेरे मीका के साथ हुए सीन के बाद उकसाया था।‘

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here