बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन राजकपूर का अपना अलग औरा था. वो जहाँ भी जाते थे भीड़ पागल हो जाती थी. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे. उनके चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बाहर के देशों में भी थे. उनके चाहने वाले मुल्कों की फ़ेहरिस्त में शामिल था हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान। एक बार का वाकया है जब पाकिस्तानी सैनिक राजकपूर से मिलने और उनके लिए तोहफा भी लेकर आए थे.
कमांडर से कहो राजकपूर आए हैं-
ये बात है उस समय की जब राज कपूर अपनी मशहूर फिल्म बॉबी बना रहे थे. इसमें उनके असिस्ट किया था राहुल रवेल ने जिन्होनें राजकपूर के जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए। राहुल ने बताया की हम बॉबी के कुछ हिस्सों की शूटिंग करने कश्मीर गए हुए थे. वहां पर काफी अधिक सुरक्षा थी और एक जगह पर एक सैनिक ने राजकपूर को रोक दिया।
राजकपूर ने सैनिक से कहा की अपने कमांडर को बुलाओ और उनसे कहना की राजकपूर आए हैं. जैसे ही कमांडर को ये बात पता चली वो आए और सम्मान के साथ राजकपूर को अंदर लेकर गए और इसके बाद उनका स्वागत भी किया। इसके बाद कमांडर ने राजकपूर और उनकी टीम को पाकिस्तान बॉर्डर तक ले जाने के लिए जीप की व्यवस्था भी की.
फिर आए पाकिस्तानी सैनिक-
राहुल ने बताया की जब हम सब बॉर्डर के रास्ते पर थे तो बंकर से कई सारे सैनिक निकलकर आ रहे थे. इसके बाद हम वहां पहुँचते इससे पहले एक सैनिक ने पाकिस्तानी सेना को बताया कि राजकपूर आए हैं और वो आपसे मिलना चाहते हैं. इसके बाद पाकिस्तानी सेना की दो गाड़ियां वहां पर आई. उसमें से कई सारे सैनिक उतरे और तोहफे में राजकपूर के लिए जलेबियाँ लाए थे. अपने हाथों से उन लोगों ने सभी को जलेबियाँ खिलाईं। राहुल ने कहा की मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता हूँ. वो बहुत ही अधिक भावुक कर देने वाला मौका था.
पाकिस्तान में है राजकपूर का पुश्तेनी घर
आपको बता दें की राजकपूर पेशावर के रहने वाले थे जो अब पाकिस्तान में है. वहां पर उनकी पुस्तैनी हवेली भी मौजूद है जिसे आज सरकार ने म्यूजियम में बदल दिया है. न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी राजकपूर की फैन फॉलोविंग बहुत तगड़ी थी और हमेशा से ही लोग उन्हें वहां पर प्यार करते थे.
हिंदी सिनेमा को एक नया रास्ता देने वालों में राजकपूर का नाम आता है. अदा को आज भी लोग याद करते हुए भावुक हो जाते हैं. राजकपूर हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से जाने जाते हैं.