Sunday, December 15, 2024

जब ऋषि कपूर ने रणबीर को दी थी सलाह, ध्यान से चुनना अपना सोलमेट क्योंकि उसका बच्चा राज कपूर का

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल ही में उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने प्रेग्नेंट होने की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. इस खबर के सामने आने के बाद लोग ऋषि कपूर का जिक्र करने लगे क्योंकि परिवार के इस ख़ुशी के मौके पर वो नहीं हैं. ऐसे में ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें रणबीर कपूर को वो ध्यान से अपने सोलमेट चुनने की सलाह दे रहे हैं.

ध्यान से चुनना अपना जीवनसाथी-
दरअसल रणबीर कपूर एक चैट शो में गए थे. इस दौरान वीडियो के माध्यम से पिता ऋषि कपूर ने उन्हें जीवनसाथी चुनने को लेकर सलाह दी थी. रणबीर कपूर को सलाह देते हुए ऋषि ने कहा था कि-‘अपना सोलमेट ध्यान से चुनना क्योंकि वो तुम्हारे बच्चों की माँ होगी। वो बच्चे जो मेरे पोते और राज कपूर जिनके परदादा होंगे। तुम्हें अपने सोलमेट के साथ जीवन जीना है इसलिए उसके चुनाव का तुम्हें बहुत ध्यान रखना होगा।

https://twitter.com/AishRanliaLoove/status/1541326661051875328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541326661051875328%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-when-rishi-kapoor-advised-ranbir-kapoor-to-choose-his-kids-mother-carefully-6705130.html

शादी में भी ऋषि को किया याद-
आपको बता दें की रणबीर के पिता ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से निधन हो गया है. हाल ही में जब रणबीर और आलिया की शादी हुई तब रणबीर ने अपने पिता को खूब यद् किया। रणबीर ने पिता की तस्वीर हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई थी. रणबीर की शादी में पूरा बॉलीवुड आया था और लोगों ने खूब मस्ती की थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अप्रैल में हुई है.

pic source-social media

लोगों ने किया ट्रोल-
आपको बता दें की आलिया ने जैसे अपने गर्भवती होने की सूचना दी तो लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था की इतनी जल्दी तो हमारे यहाँ पिज़्ज़ा डिलीवर नहीं होता है तो आखिर बच्चा कैसे हो गया. दरअसल रणबीर और आलिया की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं जिस वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

pic source-instagram

दोनों अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त-
शादी के बाद रणबीर और आलिया दोनों अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए हैं. रणबीर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली चले गए और आलिया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए लंदन चली गई. इसके अलावा दोनों की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर आलिया और रणबीर बहुत अधिक उत्साहित हैं. एक वैवाहिक जोड़े के रूप में उनकी यह पहली फिल्म है.

इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा भी आने वाली है.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here