बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चे में हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अक्षय कुमार आए दिन अपने लव अफ़ेयर्स को लेकर चर्चे में रहते थे. उस दौर में कई साड़ी अभिनेत्रियों के साथ उनके अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती थीं. ऐसा ही एक वाकया था जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे, शिल्पा ने कहा था की अक्षय यूज एन्ड थ्रो वाला काम करते हैं.
लगाए थे बड़े आरोप-
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के सेट से अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी दोनों एक दूसरे के करीब आए और जल्द ही यह करीबी प्यार में बदल गई. कहा जाता है की शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार के प्यार में इस कदर पागल थीं की उन्हें और कुछ दिखाई नहीं देता था. अक्षय कुमार से वो बेपनाह मोहब्बत करने लगी थीं. शिल्पा के साथ रिलेशन में आने से पहले अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे. जैसे ही शिल्पा के नजदीक अक्षय कुमार आए तो उन्होंने रवीना से खुद को अलग करते हुए पल्ला झाड़ लिया।
शिल्पा के सामने अजीब शर्त-
शिल्पा ने रोते हुए अक्षय कुमार के बारे में कई सारे खुलासे किए थे. शिल्पा ने बताया था की डेटिंग के कुछ समय बाद तक अक्षय ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उनकी अजीब सी शर्त सुनकर मेरा दिमाग हिल गया. वो चाहते थे की मैं शादी के बाद एक्टिंग का करियर छोड़ दूँ. यह बात मुझे किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं थी.
कर रहे थे डबल डेटिंग-
शिल्पा ने अक्षय कुमार पर जो सबसे बड़ा आरोप लगाया था वो अक्षय कुमार एक साथ डबल डेटिंग करते हैं. वो मेरे साथ-साथ ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे. ट्विंकल खन्ना की जानकारी मिलते ही मुझे बहुत बुरा शॉक लगा और मैं अंदर तक हिल गई थी. इस सदमे से बाहर आने में मुझे एक लम्बा वक्त लगा.
करते थे शादी का वादा-
शिल्पा ने कहा की अक्षय कुमार अपनी हर एक प्रेमिका के साथ बहुत अधिक प्यार जताते थे और प्रेम जाल में फंसाने के बाद जल्द से उससे सगाई कर लेते थे और फिर मंदिर में ले जाकर शादी करने का वादा करते थे. यह उनका हमेशा का काम था. अक्षय ने पहले मेरा यूज किया और मतलब निकल जाने के बाद मुझे छोड़ दिया।
राज कुंद्रा से की शादी-
आपको बता दें की शिल्पा लम्बे समय तक अक्षय के ब्रेकअप के दर्द से नहीं निकल पा रही थीं. इसके बाद शिल्पा ने बिजनसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी कर ली. आजकल शिल्पा टीवी में काफी सक्रिय हैं.