दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे कई सारी कहानियां आज भी मौजूद हैं. सुशांत को इस दुनिया से गए दो साल का वक्त हो गया लेकिन लोगों के जेहन में वो आज भी हैं. सुशांत से जुड़ा एक ऐसा ही वाक़या है जब वो लड़कियों के चक्कर में मूँगफली बेचने लगे थे. ये किसान खुद सुशांत ने ही सुनाया था.
कॉलेज में नहीं थीं लड़कियाँ-
साल 2015 में एक इवेंट के दौरान सुशांत ने खुद ही ये किस्सा सुनाया था की आखिर कैसे उन्होंने मूंगफली बेचनी शुरू कर दी. सुशांत ने बताया था की मेरा एडमिशन दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में हो गया लेकिन वहां पर लड़कियाँ नहीं थीं. दरअसल मेरे समय पर लड़कियों में इंजीनियरिंग करने का कोई विशेष क्रेज नहीं था. अब कैंपस में लड़की नहीं थी इसलिए अच्छा नहीं लगता था. मैं लड़कियों की तलाश में मूंगफली बेचा करता था जिससे मेरा उनसे इंटरैक्शन हो सके. मैं जगह-जगह मूंगफली बेचता था जिससे लड़कियों से बात कर सकूं।
जाता था डांस क्लास-
सुशांत ने कहा की मूंगफली बेचने के अलावा मेरे दोस्तों ने कहा की डांस क्लास चला जा क्योंकि वहां पर लड़कियां आती हैं. इसके बाद मैनें डांस क्लास ज्वाइन कर ली. मैं श्यामक डावर की डांस क्लास में पहुंचा था. उस वक्त मैं स्टार्स के पीछे डांस किया करता था. हालाँकि मुझे पता था की एक दिन मैं इन सब में आगे रहूंगा।
यहाँ से मिली एक्टर बनने की प्रेरणा-
सुशांत ने इसी इवेंट में बताया था की आखिर कैसे वो एक्टिंग की दुनिया में आए थे. सुशांत ने बताया था की मुझे एक्टर बनाने का श्रेय श्यामक डावर और बैरी जॉन को जाता है. खराब डांस करने के बाद भी श्यामक डावर मुझे आगे रखते थे क्योंकि मेरे अंदर दर्शकों को आकर्षित करने का चार्म था. इसके अलावा बैरी जॉन को एक्टर बनाने का श्रेय जाता है जो मेरे थिएटर गुरु थे. उन्होंने मुझसे कहा था की एक्टिंग को करियर के रूप में चुनने का विचार करो. उसके बाद मैंने कभी भी पलटकर नहीं देखा और इसी फील्ड में आगे आता गया.
कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़े नाम-
आपको बता दें की सुशांत सिंह एक चार्मिंग एक्टर थे. उनका नाम कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था जिसमें पहला नाम सारा अली खान का आता है. सारा और सुशांत ने एक साथ केदारनाथ फिल्म की थी. इसके अलावा श्रद्धा कपूर के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया था. इसके अलावा कृति सैनन के साथ भी सुशांत का नाम जुड़ा था. इन दोनों ने साथ में राब्ता फिल्म की थी.