Thursday, November 30, 2023

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने पर आर माधवन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार पर कसा तंज, कहा अच्छी फिल्में दो से तीन महीने में नहीं निपटाई जाती

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा  फिल्में करने वाले एक्टर हैं. लेकिन इन दिनों उनके सितारें गर्दिश में चल रहे हैं. उनकी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप क्या हुई एक तरफा से सभी लोगों ने एक्टर पर हमला करना शुरू कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पीटने का ठीकरा फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने खिलाड़ी अक्षय कुमार पर फोड़ा. अब इस लिस्ट में एक्टर आर माधवन भी शामिल हो गए हैं.

Pic source-social media

फिल्म RRR और पुष्पा का दिया उदाहरण

आप को बता दें आर माधवन  अपनी अपकमिंग फिल्म  रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट  के प्रमोशन में लगे हुए है. और इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप होने पर तंज कसते हुए कहा कि “फिल्में जल्दबाजी में नहीं बनती है. अच्छी फिल्म बनाने में सालों लग जाते हैं”. एक्टर ने साउथ की फिल्म “RRR” और “पुष्पा”  जैसी फिल्मों का नाम लेते हुए एक्टर अल्लु अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा अल्लु अर्जुन जैसे एक्टर  भी अपने प्रोजेक्ट के आगे खुद को पूरी तरह समर्पित का देते हैं. इसलिए उनकी फिल्मों को बनने में एक साल का समय लग जाता है. आर माधवन ने आगे कहा  किसी भी फिल्म को करने से पहले उस फिल्म के कैरेक्टर में अपने आप को ढालने के लिए पूरी तैयारी करनी पड़ती है जिसमे समय लगता है. अच्छी फिल्में एक दो महीने में नहीं निपटाई जाती हैं.

बता दें अभी हाल में ही अक्षय ने कहा था कि उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को उन्होंने सिर्फ 42 दिन में कंप्लीट कर दिया. समय कम मिलने की वजह से वो अपने कैरेक्टर के लिए असली मूछें भी नही उगा पाए थें. फिल्म की शूटिंग नकली मूछों के साथ कि. हैरानी की बात तो ये है फिल्म फ्लॉप होने की वजह इनकी मूछों को ही बताया जा रहा है. क्योंकि नकली मूछों में उनका सम्राट पृथ्वीराज का लुक दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया.

pic source- social media

आर माधवन के तंज पर अक्षय कुमार ने किया पलट वार 

आर माधवन ने इशारों इशारों में खिलाड़ी कुमार पर जो तंज कसा उसे लोगों को समझने में देर नहीं लगी की एक्टर किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. इस पर अक्षय कुमार भी कहां चुप बैठने वाले अपने ऊपर हमले का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, उसमे मेरी क्या गलती है मेरी फिल्म 40 से 45 दिन में खत्म हो जाती है, मेरे पास डायरेक्ट आकर बोलता है तुम्हारा काम खत्म तो क्या इस पर मैं डायरेक्ट से लड़ूं.

Pic source-social media

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट जल्द ही सेनेमघरों में रिलीज हो जायेगी. इस फिल्म में माधवन एक  साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular