तस्वीर में दिख रही ये प्यारी और क्यूट सी बच्ची एक समय में हुआ करती थी मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल. इसे पर्दे पर देखते ही दर्शकों की दिल की थड़कने तेज हो जाती थीं. जितनी खूबसूरत ये बचपन में दिख रही है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत आज है वो. कोई नहीं सोचा था मासूम सी ये बच्ची बड़ी होकर एक टॉप मॉडल और एक्ट्रेस बनेगी. इसने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया है.
कौन सी एक्ट्रेस है ये क्यूट सी बच्ची
तस्वीर में मुस्कुराती एक क्यूट सी बच्ची बड़ी होकर इतनी खूसूरत दिखती थी कि लाखों दीवाने थें इसके. एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर में जो आँखे इतनी शरारती दिख रही हैं. बड़ी होने पर इन्हीं नशीली आँखों से सबको दीवाना बनाया. फिलहाल अब ये एक्ट्रेस फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ इंजॉय कर रही हैं. लेकिन जीतनी भी फ़िल्में की वो अवार्ड विनिंग रही है. अभी भी नहीं पहचान पाए आप इस क्यूट सी बच्ची को चलिए हम आप की बता देते हैं आखिर कौन सी बड़ी एक्ट्रेस है तस्वीर में दिख रही ये खूबसूरत सी बच्ची.
बचपन की ये तस्वीर एक्ट्रेस लिसा रे की है. इस तस्वीर को एक्ट्रेस ने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर शेयर किया है और अपने आप को एक्सीडेंटल एक्ट्रेस कहा है. आप को बता दें 48 साल की लिसा रे को दो जुड़वां बेटियां हैं और उन्हीं के बर्थडे के कुछ महीने पहले ही एक्टेस ने अपनी ये तस्वीर शेयर की.
महज 16 साल की उम्र में शुरु की मॉडलिंग
रिसा रे ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और इन्हें मॉडलिंग करियर में सक्सेस भी बहुत जल्दी मिल गई थी मॉडलिंग की दुनिया में इन्होंने तहलका मचा दिया दिया था. उनके बाद रिसा ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया इन्होंने आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म ‘कसूर’ से बॉलीवुड में एंट्री की. लेकिन रिसा उन वक़्त इंडस्ट्री में आई जब ये इंडस्ट्री स्टार किड्स के पीछे पागल थी उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए मश्कत कर रही थी. और यही वजह रही की इन स्टार किड्स के आगे इंडस्ट्री को कोई दिखा ही नहीं.
इंटरनेशनल फिल्मों में चलाया जादू
बॉलीवुड में इन्हें बहुत कम फ़िल्में मिली. फिर इन्होने इंटेनशन फिल्मों में काम करना शुरू किया और इस इंडस्ट्री में काम कर के इनकी फिल्मे ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई.
कैंसर से लड़ चुकी हैं जंग
लिसा रे एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं, इन्होंने बहादुरी के साथ कैंसर से जंग लड़ा और जीता भी. इस बारे में वे महिलाओं को जागरूक करती रहती हैं. रिसा को आखिरी बार अमेजन प्राइम के वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़’ के दूसरे सीजन में देखा गया था. रिसा एक राइटर भी हैं इन्होंने ‘क्लोज टू द बोन’ नामक एक किताब भी लिखी हैं.
रिसा फिल्मों से दूर अपने पति और बच्चों के साथ अपनी लाइफ इंजॉय करती नजर आती हैं.