बॉलीवुड सेलेब्स हर छोटी सी छोटी बात को लेकर वायरल हो जाते हैं. फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं, उनके फिल्मों के बारे में बचपन के बारे में, लोग सेलिब्रिटी की निजी जिंदगी से जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं. ऐसे में इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है इस तस्वीर में एक क्यूट सी बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी हुई है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही इस तस्वीर में दिख रही मासूम सी बच्ची आज बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस है.
कौन सी बॉलीवुड स्टार है ये बच्ची
तस्वीर में मां के गोद में बैठकर जन्मदिन मानती हुई खूबसूरत सी बच्ची को पहचाना शायद आप के लिए मुश्किल हो, लेकिन अपने दिमाग पर जोर डालते हुए इस तस्वीर में दिख रही बच्ची को पहचानने की कोशिश करिए, ये बच्ची बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा है, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ इस एक्ट्रेस की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थें. अभी भी नहीं पहचान पाए. चलिए हम बता देते हैं. तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं. जो अपनी मां की गोद में बैठकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. और आज उसका नाम बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार है.
मस्त मस्त गर्ल रवीना कभी अजय देवगन के प्यार में थी पागल
90 के दशक की सबसे हॉट और खुबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन के चर्चे खूब थें, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने के बाद से सभी लोग इन्हें मस्त मस्त गर्ल नाम से जानने लगे थें. अपने हुस्न और अदायकि के जादू से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली रवीना ने कई हिट फिल्मों में काम कर के शोहरत हासिल कि. बता दें उम्र के एक पड़ाव में सभी की जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा आता है जिसके लिए इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है. रवीना के साथ भी कुछ ऐसा हुआ उन्हें एक्टर अजय देवगन से प्यार हो गया. एक्ट्रेस अजय देवगन के प्यार में इस कदर पागल थीं कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार थीं. लेकिन कुछ वजहों से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.
रवीना की खूबसूरती के आगे बेटी भी है फेल
फिलहाल रवीना के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने अनिल ठडानी से शादी की है इनके दो बच्चे हैं बेटी राशा ठडानी और बेटा रनबीर ठडानी. रवीना टंडन की बेटी काफी बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत भी हैं. लेकिन रवीना की खूबसूरती के आगे इनकी बेटी फीकी पड़ जाती है. बात करे रवीना की तो वे अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने में व्यस्त रहती हैं.