Thursday, September 12, 2024

इस एक महिला की वजह से बच्चन खानदान की बहू नहीं बन पाई थीं करिश्मा कपूर, पति ने दोस्तों के साथ किया था सौदा

90 के दशक में अपने अभिनय से फिल्मों में धूम मचाने वाले करिश्मा कपूर अब लम्बे समय से परदे से बाहर हैं. करिश्मा ने बहुत कम उम्र में फ़िल्मी परदे पर काम करना शुरू कर दिया था. जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब उनकी उम्र महज 16 वर्ष थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के साथ उनकी शादी की बात चली लेकिन एक महिला की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

अभिषेक से होनी थी शादी-
फिल्मों में आने के बाद अजय देवगन के अलावा अभिषेक बच्चन के साथ करिश्मा कपूर का नाम जोड़ा गया. अभिषेक और करिश्मा दोनों बड़े घरानों से थे और दोनों की एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. अभिषेक बच्चन और करिश्मा ने लम्बे समय तक डेटिंग के बाद सगाई कर ली लेकिन करिश्मा की माँ को यह रिश्ता पसंद नहीं आया. करिश्मा की माँ ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया।

इस वजह से किया था मना-
करिश्मा कपूर और अभिषेक की सहमति के बाद भी करिश्मा की माँ बबीता कपूर ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। दरअसल उस वक्त अभिषेक बच्चन का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा था. वो फ्लॉप फ़िल्में दे रहे थे और करिश्मा उस वक्त सुपरस्टार थीं. वही बच्चन परिवार की माली हालत भी कुछ ठीक नहीं थी. बच्चन परिवार लगातार कर्जे में डूबा हुआ था और मुश्किलों का सामना कर रहा था. इस वजह से करिश्मा की माँ ने शादी से मना कर दिया।

पति ने किया सौदा-
अभिषेक से शादी न होने के बाद करिश्मा कपूर की शादी हुई दिल्ली के एक बिजनसमैन संजय कपूर से. इस शादी के बाद करिश्मा कपूर का जीवन नर्क बन गया था. सास-देवर और पति ने मिलकर करिश्मा का जीना हराम कर रखा था. करिश्मा कपूर का जीवन पूरी तरह से बदल गया था और शादी के बाद उनके जीवन से ख़ुशी गायब हो गई थी. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था की हनीमून के दौरान उनके पति ने उनका सौदा अपने दोस्तों के साथ कर दिया था और दोस्तों के साथ सोने को मजबूर कर दिया था. इसके अलावा करिश्मा ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था.

हालाँकि करिश्मा ने फिर संजय कपूर से तलाक ले लिया। इसके बाद वो मुंबई आ गईं और अपने परिवार के साथ रहने लगी थीं. फिर करिश्मा का फ़िल्मी सफर भी कुछ ख़ास नहीं चला और वो अब लम्बे समय से परदे से गायब हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here