आज के समय में जब भी बॉलीवुड के सबसे अच्छे कलाकारों का नाम लिया जाता है तो पंकज त्रिपाठी का नाम उसमें जरूर शामिल होता है. फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले पंकज त्रिपाठी आज के समय में मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. पंकज त्रिपाठी आज चालीस करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन पंकज त्रिपाठी ने कहा है की वो कभी भी महंगा घर नहीं खरीद पाएंगे। आखिर ऐसा क्यों बोले पंकज त्रिपाठी।
कभी जरूरत नहीं लगती-
बाकी स्टार्स की तरह आलीशान घर न लेने या बनाने की बात पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा की-‘मैं बेहद सामान्य घर से आता हूँ. मेरा बचपन गरीबी बीता है और मैंने आभाव देखे हैं. मुझे कभी जरूरत महसूस नहीं हुई की मेरे पास कोई आलीशान घर होना। जितना है बहुत है और मैं उसमें ही बहुत खुश हूँ. इसलिए मैं चाहकर भी आलीशान घर नहीं के सकता हूँ’. पंकज त्रिपाठी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वो बेहद ही सामान्य हैं.

कालीन भइया ने दिलाई पहचान-
आपको बता दें की पंकज ने जीवन में एक लम्बा संघर्ष किया है. दिल्ली से मुंबई आने के बाद वो काम की तलाश में खूब भटके। छोटे मोटे रोल करने के बाद उनके जीवन में आया कालीन भइया का रोल जिससे उन्हें सफलता मिली। यह रोल पंकज त्रिपाठी के जीवन में एक अहम् रोल था. मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भइया के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया और देखते ही देखते पंकज त्रिपाठी स्टार बन गए.

बने पहली पसंद-
आज के समय की बात करें तो पंकज त्रिपाठी सभी मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय से पूरे बॉलीवुड को प्रभावित कर चुके हैं और दर्शकों में मन में उन्होंने एक खास बना ली है. पंकज त्रिपाठी को आज के समय में हर कोई कास्ट करना चाहता है. किसी किरदार में जान डाल देने वाली पंकज त्रिपाठी की कला को लोग खूब पसंद करते हैं.

किए कई यादगार रोल-
पंकज त्रिपाठी ने कई सारे यादगार रोल किए हैं. इसमें मिर्जापुर के कालीन भइया, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सुल्तान, फुकरे के पंडिज्जी और क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा जैसे रोल लोगों को खूब पसंद आए हैं. कई सारे वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी को लोगों ने खूब पसंद किया है. आज के समय में पंकज त्रिपाठी लगभग हर हिट फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं.
अपनी सादगी और सरलता के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी अभिनेता मनोज वाजपेयी को अपना गुरु मानते हैं.