Sunday, September 15, 2024

क्या सिद्धू लगवाएंगे कपिल के शो पर ताला, क्या हमेशा के लिए बंद हो जाएगा द कपिल शर्मा शो?

कॉमेडी की दुनिया के बेतहाज बादशाह कपिल शर्मा को लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला उनका शो कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद हो जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

indias laughter champion

नए शो का प्रोमो वीडियो जारी हुआ

बता दें, हाल ही में सोनी टीवी की तरफ से एक नए कॉमेडी शो की घोषणा की गई है। इस शो का प्रोमो वीडियो भी जारी किया जा चुका है जिसका नाम इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस शो से नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। उन्हें एक बार फिर टीवी स्क्रीन्स पर शो को जज करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तस्वीर धुंधली है।

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि सोनी टीवी पर शुरु हो रहा यह शो कॉमेडी किंग कपलि शर्मा के शो के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो कपिल शर्मा शो पर ताला लगवाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

kapil sharma

US टूर पर जाएंगे कपिल

मालूम हो, आने वाले कुछ महीनों में कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करेंगे। ऐसे में शूट के लिए उन्हें टाइम नहीं मिल सकेगा। हालांकि, टीम इस प्रॉसेस में जुटी हुई है कि कुछ एपिसोड्स की शूटिंग पहले से ही पूरी कर ली जाए जिन्हें मई-जून के महीने में प्रसारित किया जा सकेगा।

kapil sharma

नहीं हुई पुष्टि

गौरतलब है, सोनी टीवी या कपिल शर्मा की तरफ से अभी तक इस मुद्दे को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, ये बात तो कन्फर्म हो चुकी है कि दर्शकों को बहुत जल्द सोनी टीवी पर एक नया कॉमेडी शो देखने को मिलेगा।

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here