चार बर्तनों के बीच आवाज़ तो आती ही है…ऐसा ही कुछ पति-पत्नी के बीच भी होता है। दोनों का रिश्ता प्यार, मोहब्बत, लड़ाई-झगड़े आदि से ही मजबूत बनता है। लेकिन कई बार पति-पत्नियों के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि वह तलाक तक पहुंच जाती है।
ऐसा ही कुछ अमेरिका के बकिंघम के इस कपल के साथ हुआ है। दोनों ने इसी साल तलाक लेने का फैसला किया है और बहुत जल्द अपनी शादी खत्म करके आगे बढ़ने जा रहे हैं।
इस शर्त पर मिलेगा डिस्काउंट..
बता दें, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अमेरिका का यह मामला काफी सुर्खियों में है। इसकी वजह है महिला की डिमांड। दरअसल, महिला की अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रॉपर्टी का बिजनेस है। वह अपने पति के साथ इस बिजनेस में हिस्सेदार है। लेकिन अब जब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है तो वह प्रॉपर्टी बेच रही है।
ऐसे में महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक अजीब सी पोस्ट अपलोड की है। उसने लोगों को बताया है कि अगर कोई उसका घर खरीदता है तो उसे उसका तलाकशुदा पति भी मिलेगा। इसके अलावा महिला ने दावा किया है कि अगर उसके तलाकशुदा पति को घर खरीदने वाला व्यक्ति अपने घर में ऱखने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे डिस्काउंट भी मिलेगा।
घर काम में मदद करेगा तलाकशुदा पति
महिला द्वारा लिखी गई पोस्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के पनामा सिटी बीच पर स्थित इस घर को खरीदने वाले व्यक्ति के लिए कई तरह की शर्तें रखी गई हैं। घर खरीदने पर महिला के तलाकशुदा पति को भी साथ में रखना होगा जिसके बदले मे वह घर के सभी काम करेगा। वह सफाई, रिपेयरिंग आदि कामों में घर के मालिक की मदद करेगा।
महिला ने दिया अलग तरह का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अजीबो-गरीब डील को दुनिया के सामने रखने वाली इस महिला का नाम क्रिस्टन ब़ॉल है। उसने अपने पति से तलाक लेने का फैसला किया है जिसकी वजह से वह अपनी प्रॉपर्टी बेच रही है। ऐसे में उसने ग्राहकों को नए तरीके का ऑफर दिया है।
इस ऑफर के मुताबिक, ग्राहकों को घर की देखभाल के लिए किसी अन्य व्यक्ति की जरुरत नहीं पड़ेगी क्रिस्टन का पति रिचर्ड चैलयू सभी जरुरी सेवाएं देगा। बदले में उसे सिर छिपाने की जगह देनी पड़ेगी।
सोच-समझकर करें डील
जानकारी के अनुसार, इस घर में 3 बेडरूम, 2 बाथरूम, एक पूल और हॉट टब मौजूद है। महिला ने फेसबुक पर पोस्ट के साथ घर की तमाम तस्वीरें भी साझा की हैं। इनमें उसका एक्स पति भी नज़र आ रहा है।
अगर आप भी घर लेने की सोंच रहे हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।