Saturday, November 2, 2024

पहले से और अधिक खूबसूरत और हॉट दिखने लगी है ‘ये दिल आशिकाना’ फेम एक्ट्रेस, पहली फिल्म के बाद….

कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जो 90’s किड्स को हमेशा याद रहेंगी और उन्हीं फिल्मों में से एक है ‘ये दिल आशिकाना’. फिल्म के बड़े चर्चे हुए थे और इसकी एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गई थी. लोग इनके बारे में बातें करने लगे थे और इनका डेब्यू काफी शानदार था. लेकिन अचानक से ये दिल आशिकाना से अपने करियर का डेब्यू करने वालीं जिविधा शर्मा गायब हो गईं. लेकिन जिविधा आज के समय में और हॉट और खूबसूरत दिखाई देती हैं.

काफी हिट थी डेब्यू फिल्म-
अभिनेता करण नाथ के अपोजिट जिविधा ने फिल्म ये दिल आशिकाना में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बहुत चर्चे हुए थे और फिल्म अच्छी हिट भी हुई थी. दोनों लोग रातों रात स्टार बन गए थे. दोनों के हर तरफ चर्चे थे. म्यूजिक से लेकर एक्टिंग हर बात को खूब सराहा गया था और जिविधा की खूबसूरत के कहने की क्या। हर कोई उनके बारे में बात करता हुआ नजर आ रहा था. इतने धमाकेदार डेब्यू के बाद भी जिविधा शर्मा का करियर कुछ ख़ास नहीं चला.

ऐश्वर्या और रानी के सामने नहीं चला जादू-
जिविधा शर्मा जिस समय बॉलीवुड में आई थीं उस वक्त ऐश्वर्या राय टॉप की अभिनेत्री थीं. इसके अलावा रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा भी उस समय पर अपने करियर के ऊँचे पायदान पर थीं. फिर करीना और अमीषा पटेल का दौर आ गया जिस वजह से जिविधा उस समय कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाईं और धीरे धीरे इंडस्ट्री से उन्हें बाहर होना पड़ा. हालाँकि जिविधा को कुछ फ़िल्में मिली थीं लेकिन चली नहीं।

किया साउथ और पंजाब का रुख-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने गिरते हुए ग्राफ को देखकर जिविधा ने साउथ और पंजाबी सिनेमा की तरफ रुख कर लिया। साउथ में जिविधा ने युवारत्ना फिल्म की तो पंजाब में गुरदास मान के ऑपोजिट फिल्म ‘मिनी पंजाब’ में भी नजर आईं. इसके अलावा वह यार अनमुले, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी, लायन ऑफ पंजाब और दिल साड्डा लुटिया गया जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं. लेकिन पंजाबी और साउथ के सिनेमा में भी जिविधा का कुछ ख़ास प्रभाव नहीं दिखा।

छोटे परदे में आजमाया हाथ-
हर तरफ के सिनेमा में असफल होने के बाद जिविधा ने आखिरकार टीवी की दुनिया का रुख कर लिया। वहां पर वो ‘तुम बिन जाऊं कहां,’ ‘जमीन से आसमां तक,’ सावधान इंडिया और फीयर फाइल्स जैसे शोज में छोटे-मोटे रोल्स में दिखाई दीं. वैसे जिविधा फिल्म ताल में ऐश्वर्या राय की छोटी बहन के रूप में भी दिखी थीं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here