“बंटी तेरा साबुन स्लो है” जैसे पॉपुलर एड्स में काम करने वाली लाइफबॉय गर्ल अवनीत कौर ने महज 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब 20 साल की हो चुकी अवनीत कौर कई फेमस एड फिल्मों के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म “मर्दानी” में काम कर चुकी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि जो क्यूट गर्ल उन्होंने एड फिल्मों में दिखती थी. वो आज बहुत बोल्ड और हॉट चुकी है. आइये डालते एक नजर उनके हॉट अंदाज पर..
अवनीत कौर ने 10 की उम्र में जी टीवी के रियाल्टी शो “डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर एड्स में काम किया. अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर आज वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के दिलों में जगह बना चुकी है.
फिलहाल अवनीत अपने सोशल मीडिया हेंडल पर खूब एक्टिव रहती है. जहां वो रील्स और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती है.
अवनीत कौर को इन्स्टाग्राम पर 22 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है. इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.
ऐक्ट्रेस अवनीत कौर एड फिल्मों के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. अवनीत ने रानी मुखर्जी की फिल्म “मर्दानी” के दोनों पार्ट में काम किया है. इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स ‘चंद्र नंदिनी’, ‘एक मुठ्ठी आसमान में’ , ‘टेढ़े है पर मेरे है’ और ”अलादीन’ में काम कर चुकी है.
लाइफबॉय गर्ल नाम से मशहूर अवनीत कौर टिकटोक स्टार और डांसर भी रह चुकी है. उन्होंने नच बलिये के पांचवे सीजन में पार्टिसिपेट किया था.
अवनीत कौर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने एड फिल्मों के साथ फिल्मों में काम कर लिया है. लेकिन अब वो कुछ अलग ट्राई करना चाहती है. उनके मुताबिक वो वेब सीरिज में काम करना पसंद करेंगी.
अक्सर सोशल मीडिया पर अवनीत कौर का नाम टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम से जोड़ कर देखा जाता है. लेकिन वो बता चुकी है सिद्धार्थ से उनकी कैमिस्ट्री अच्छी है. लेकिन सिद्धार्थ के साथ उनका नाम जोड़ना गलत है.
यह भी पढ़े :- इन 4 गुणों वाले पुरुषों को सबसे ज्यादा पसंद करती है महिलाऐं