Wednesday, December 11, 2024

कहीं आप तो नही करते WhatsApp पर ये गलती, इन वजहों से बैन हो सकता है आपका अकाउंट

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने सेवा शर्तों का उल्लंघन करने पर मार्च में 18.05 लाख भारतीय अकाउंट्स बैन कर दिये है. कंपनी ने ऐसा यूज़र्स की शिकायतों पर एक्शन लेते हुए किया है । ये वो अकाउंटस थे जो लगातार सेवा शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे ।

कई बार जाने अनजाने में यूजर कुछ ऐसी गलतियां करता है जिनसे अकाउंट बैन होने की संभावना बढ़ जाती है । अगर आप भी चाहते है कि ऐसा न हो तो आप व्हाट्सएप की सेवा शर्तों का उल्लंघन न करे

व्हाट्सएप

सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने मार्च महीने में 18.05 लाख भारतीय एकाउंट्स को बैन कर दिया है जिसकी वजह कंपनी ने यूजर्स से मिली शिकायतों को बताया है । ये अकाउंट्स जरूरी दिशा निर्देश और शर्तों का पालन नही कर रहे थे ।  बता दे कि इससे पहले फरवरी मे भी 14 लाख से ज्यादा अकाउंट को बंद किया जा चुका है ।

इन वजहों से बंद होता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट

व्हाट्सएप द्वारा सेवा शर्तों का पालन न करने पर अकाउंट बंद कर दिये जाते है , हम आपको बताने जा रहे है कि ऐसी कौन सी वजहें है जिनसे अकाउंट बैन किया जा सकता है ।

1. जब यूजर अपने अकाउंट का इस्तेमाल लगातार स्पैम करने के लिये प्रयोग करता है तो यह शर्तो का उल्लंघन माना जाता है ।

2. फर्जी खबरें और संदेश प्रचारित प्रसारित करने से बचे । कानूनी तौर पर भी ये गलत है । इसमे एकाउंट बंद होने के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है

3.  दूसरे यूज़र्स को गैर कानूनी, गलत जानकारी , अश्लील , धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले , मान प्रतिष्ठा को नुकसान पहुचाने वाले संदेश न भेजे

4. एक साथ बहुत सारे यूज़र्स को संदेश भेजने ( बल्क मैसेज ) से बचे । इनमे ऑटोमेटेड मेसेज पर भी अकाउंट बंद किया जा सकता है

5. किसी दूसरे के नाम , पहचान , फोन नम्बर पर अकॉउंट न बनाये ।

अकाउंट बंद करने को लेकर कंपनी की मंथली रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा बनाये गए नए नियमो के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा यूज़र्स वाले डिजिटल प्लेटफार्म के लिए यह रिपोर्ट प्रकाशित करनी अनिवार्य है । इसमे कंपनी शिकायतों और उनपर की गई कार्यवाही का ब्यौरा देती है ।

मेटा के प्रतिनिधित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप द्वारा भारतीय अकाउंटस की पहचान +91 कोड वाले भारतीय नम्बरो से की गई ।

बता दे कि व्हाट्सएप भारत सहित विश्व के अधिकतर देशों में दुनियां का नम्बर वन प्लेटफार्म है । यह प्लेटफार्म पूरी तरह फ्री है और इसमे यूज़र्स से कोई चार्ज नही लिया जाता । पिछले कुछ समय से कंपनी द्वारा दुरुपयोग से बचने के लिये यूज़र्स के हित मे लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here