Rajsthan royals और इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को हर भारतीय जानता है। हाल ही खबर सामने आई है कि उनका इंस्टाग्राम account हैक कर लिया गया है। साथ ही उनकी पर्सनल चैट्स को भी लीक कर दिया गया है। हालांकि ऐसा करने वाले है ने खुलेआम अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है। इन चैट्स में उनकी पत्नी धनश्री, युवी, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के मैसेज पब्लिक किए गए है। हालांकि ये सब मजाक में किया गया है। आइए जानते है पूरा किस्सा
Rajsthan Royals ने किया है ये कारनामा
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन चहल का इंस्टाग्राम account राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने ही हैक किया है। जिसके बाद एडमिन ने ट्विटर पर चहल की चैट्स लीक कर खुद ही बता दिया की ये काम उनका ही है। हालांकि चहल का अकाउंट बदला लेने के लिए ही हैक किया गया था।
युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइची टीम का हिस्सा है। जिनके लिए उन्होंने इस साल के आईपीएल मैच में हिस्सा लिया था। वो इस टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज माने जाते है। लेकिन टीम के मुताबिक वो बहुत मजाकिया है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने उनका अकाउंट किसी गलत इरादे से हैक नहीं किया है। बल्कि ये तो चहल के मजाक का जबाब मात्र है।
2022 आईपीएल के दौरान युजवेंद्र चहल ने भी लिए थे मजे
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के एडमिन की ये हरकत उनके मजाक का ही जबाब है. क्योंकि इस साल के आईपीएल के दौरान चहल ने भी राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट को हैक करके कई खिलाडियों को मैसेज करके मजे लिए थे. जिससे कई खिलाड़ी कन्फ्यूज हो गए थे.
चहल ने भी इस ट्विट का जबाब देते हुए लिखा कि ‘कभी घी के चांटे खाए है एडमिन ?’ इसमें उन्होंने रोहित शर्मा, एमएस धोनी जोस बटलर और संजू सैमसन को टैग किया है. चहल के ट्विट का जबाब राजस्थान रॉयल्स ने मीम के जरिये दिया है. जिसमें दबंग मूवी के पोस्टर पर लिखा है ‘घी के चांटे से डर नहीं लगता हैक होने से लगता है” लोग इस ट्विट का मजेदार जबाब देते नजर आ रहे है. सब समझ गए है कि यहाँ तो बस मजाक चल रहा है.
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1554338638590119937?s=20&t=O-LG70W4K6yi7V_JvLQqtg
चहल के चैट बॉक्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें उनकी पत्नी धनश्री ने लिखा है ‘ आप हमारी वीडियो में वापस आ जाइए’ वही जोस बटलर ने लिखा है ‘ओरेंज कैप वापस कर दो’ वही माही ने किसी बात के लिए लिए मैसेज किया है ‘बहुत बढिया चहली’ हालांकि रोहित शर्मा का मैसेज सबसे मजेदार है. उन्होंने किसी बात के लिए मैसेज लिखा है कि ‘अकाउंट डिलीट कर दें.