बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हो रहे आए दिन खुलासे हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहे झगड़े भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
जीशान ने बांधी हथकड़ियां
हालिया एपिसोड पायल रोहतगी और जीशान खान के बीच झगड़ा देखने को मिला। दोनों स्टार्स आपस में हथकड़ियों को लेकर भिड़ गए। दरअसल, लॉकअप के जेलर करण कुंद्रा ने जीशान को उनकी टीम से एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करने के लिए कहा था जिसे वे अनिश्चित समय के लिए हथकड़ियों के बंधन में बांधना चाहते थे। ऐसे में एक्टर ने अपनी टीम से पायल रोहतगी को इस सज़ा के लिए चुना।
बता दें, एक्टर ने जैसे ही पायल का नाम बेड़ियों के बंधन के लिए चुना वैसे ही एक्ट्रेस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वे जीशान से भिड़ गईं और कहने लगीं कि झुको पैर में और बांधो। हालांकि, एक्टर ने उनकी किसी भी बात का जवाब नहीं दिया और वे शांति से बेड़ियां बांधते रहे।
जीशान पर लगा इस्लामोफोबिक का आरोप
मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पायल और जीशान के बीच झगड़ा देखने को मिला हो। इससे पहले भी दोनों कैदियों के बीच तू-तू-में-में हो चुकी है। पिछले दिनों एपिसोड में देखा गया था कि पायल ने जीशान पर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया था। जीशान और पायल हलाला मीट के मुद्दे पर बहस करते दिखे थे। इस दौरान एक्ट्रेस उन्हें आतंकवादी कहकर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया था जिसका बाकी के घर वालों ने बाद में विरोध किया था। इस दौरान घर के अन्य सदस्यों पायल को उनके व्यवहार के लिए घर से बाहर निकालने की मांग की थी। इनमें मुनव्वर से लेकर पूनम पांडे तक सब शामिल थे।