Thursday, December 12, 2024

किचन साफ करने के 4 आसान तरीके, जिंदगी आसन कर देंगे

अक्सर भारतीय महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही बीत जाता है. पहले खाना बनाने में आधा दिन चला जाता है और फिर बाकी का आधा टाइम खाना बनाते समय किचन में हुयी गंदगी को साफ करने में निकल जाता है. यही वजह है की ज्यादातर हॉउस वाइफ अपने लिए बिलकुल भी समय नहीं निकाल पाती. अगर आप भी उनमें से एक है जिन्हें किचन के एप्लाइंस को साफ करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है तो ये लेख आपकी बहुत मदद करेगा.

फ्रिज की सफाई कैसे करें ( how to clean fridge )

अगर आपका फ्रीज बहुत ज्यादा गंदा हो गया है और महकने भी लगा है. तो ऐसे में आपके फ्रीज को सफाई की बहुत जरूरत है.  फ्रिज को आसानी से साफ करने के लिए एक कटोरी गर्म पानी में विम जेल  और सफेद सिरका  डालकर एक घोल बना लें और इसे स्प्रे बोतल की मदद से फ्रीज में स्प्रे करें.  साथ ही साथ  एक मोटे कपड़े से सफाई भी करते जाएं आप देखेंगे आपका फ्रिज एकदम नए फ्रिज की तरह चमक रहा है.

माइक्रोवेव की सफाई कैसे करें

माइक्रोवेव साफ करने के लिए आपको नींबू से बेहतर कोई दूसरी चीज नहीं मिल सकती.  इसके लिए आप एक बाउल पानी में नींबू निचोड़ कर गरम करने के लिए रख दें. फिर माइक्रोवेव को ऑन कर दें या क्लीनिंग के बटन को दबा दें. इसके बाद आपका माइक्रोवेव कम मेहनत में मात्र कपड़े फिराने भर में आसानी से साफ हो जाएगा और उसमें आ रही सारी बदबू भी खत्म हो जाएगी.

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके माइक्रोवेव में अभी भी स्मेल आ रही है तो इसके लिए आप एक नींबू के दो हिस्से करके माइक्रोवेव की प्लेट में उल्टा करके रख दें और फिर माइक्रोवेब को ऑन कर दें.  आप देखेंगे आपका माइक्रोवेव महकना बंद हो गया है. 

गैस को कैसे चमकाएँ

गैस को एकदम नए जैसा चमकाने के लिए लिक्विड सॉप में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला ले. यहां एक बात ध्यान देने वाली है आपको बेकिंग सोडा और लिक्विड सॉप बराबर मात्रा में मिलाना है. इस मिश्रण को स्पंज की सहायता से पूरे गैस स्टोव पर अच्छे से फैला लें और दो-तीन मिनट के लिए छोड़ दें.  इसके बाद किसी कपड़े की सहायता से गैस को अच्छी तरह से साफ कर लें. आप देखेंगे आपकी गैस स्टोव बिल्कुल नए के जैसे चमक रही है.

15 मिनट में चमकाए मिक्सी

मिक्सी को साफ करने के लिए इसमें दो चम्मच विनेगर डालकर 2 सेकेंड के लिए चला दे.  ऐसा करने पर आपका मिक्सर चमक जाएगा. इसके अलावा आप बेकिंग पाउडर और पानी का पेस्ट बनाकर मिक्सर  के अंदर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.  जिसके बाद पानी से साफ करने पर आपका मिक्सर नए यह समय लगेगा और उसमें लगी गंदगी और स्मेल  दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़े :- रोजाना धनिये के पानी पीने से होते है शरीर को ये 5 फायदे

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here