फल एक ऐसी चीज है, जो लगभग हर एज ग्रुप के लोगों को जरुर खाने चाहिए. वही डॉक्टर्स भी सेहत को हेल्दी रखने के लिए रोजाना फलों का सेवन करने की सलाह देते है. क्योंकि फलों में विटामिन, फाईबर जैसे कई गुण मौजूद होते है. लेकिन इनके महंगे होने की वजह से लोग फलों को खरीद नहीं पाते. पर क्या आपकों पता है कि दुनिया में ऐसे भी फल है जिनकी कीमत लाखों में है और उन्हें खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
जापान का फल आम
वाला ये अंक जापान में पैदा होता है. जो आधा पीला और आधा लाल होता है, वही इसका स्वाद भी बाकि आमों से एक दम अलग होता है. जापान में मिलने वाला ये आम 1 से 2 लाख किलो बेचा जाता है.
युबरी खरबूजा
जापान में मिलने वाला ये युबरी खरबूजा आम खरबूजों से बहुत खास होता है. जिसे जापान में ही उगाया जाता है. वही इस खास खरबूजे को सूरज की रौशनी में न उगा कर ग्रीन हाउस में उगाया जाता है. आपकों जानकर हैरानी होगी कि जापान में बिकने वाले इस खरबूजे की कीमत 10 लाख रूपये प्रति नग है.
रूबी रोमन अंगूर/ लाल अंगूर
जापान में खास तकनीक से उगाये जाने वाले ये अंगूर विशेष तकनीक से पैदा किये जाते है. जो जापान के सबसे महंगे फलों में से एक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 24 अंगूरों वाला गुच्छा वहां 6 से 7 लाख के बीच बिकता है. यही वजह है इसे अमीरों का फल कहा जाता है.
चौकोर तरबूज
अभी तक आपने गोल तरबूज खाए या देखे होंगे. लेकिन जापान में मिलने वाला तरबूज गोल की जगह चौकोर सेफ में उगाया जाता है. इसके लिए जेपनीस लोग खास तकनीक का इस्तेमाल करते है. इस तरबूज को खास तौर पर सजावट के लिए पैदा किया जाता है. जिसकी कीमत 50 से 60 हजार की बीच होती है.
सेकाई सेब
दुनिया का सबसे महंगा सेब भी जापान में ही मिलता है. सेकाई सेब आम सेब से बड़ा होता है, जिसका साइज 15 इंच के करीब होता है. वही इस सेब का वजन एक किलो तक होता है. जापान में मिलने वाले इस सेब की कीमत एक हजार से लेकर 2 हजार के बीच होती है.
यह भी पढ़े :- सैंडविच खाकर महिला हो गयी प्रेग्नेंट, टेस्ट करने पर चौंक गयी महिला की माँ