आज के जमाने में भले ही इंसान हैवानियत पर उतर आया है लेकिन इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने इंसानियत का साथ नहीं छोड़ा और आज बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद कर रहे है. फिर चाहे वो इन्सान हो या जानवर. इंसानियत से भरपूर एक ऐसी ही दादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जो रोजाना सुबह चार बजे उठाकर आवारा कुत्तों के लिए खाना बनाती है और अपनी पोती के साथ अपने हाथों से उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराती है. आइये जानते है इनकी दिलचस्प कहानी..
सुबह चार बजे उठकर बनाती है कुत्तों के लिए स्वादिष्ट भोजन
हम जिस दादी के बारे में बात कर रहे है उनका नाम कनक है और उनकी उम्र फिलहाल 90 वर्ष से ज्यादा है. खबरों के मुताबिक़ ये दादी आवारा कुत्तों की सेवा करने के लिए रोजाना सुबह 4:30 उठकर 120 बेसहारा कुत्तों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती है. साथ ही उन्हें भोजन कराने में भी वो पीछे नहीं हठती, जबकि वो चलने फिरने के लिए वोकर का इस्तेमाल करती है.
उनके इस नेक काम ने उन्हें सोशल मीडिया में हीरो बना दिया है. दादी के इस नेक को देखकर सोशल मीडिया पर युवा उन्हें लम्बी उम्र की दुआ दे रही है. दादी इनके खाने के लिए रोजाना अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती है. क्योंकि वो कुत्तों के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाना चाहती है. उनके बनाये खाने को कुत्ते बड़े चाव से खाते है.
पोती चलाती है कुत्तों के लिए NGO
जानकारी के मुताबिक उनकी पोती सना सक्सेना pawsinpuddle नाम का INSTAGRAM अकाउंट चलाती है. जो एनजीओ की तरह काम कर रहा है. इसमें वो आवारा जानवरों की मदद से जुड़े वीडियोस शेयर करती रहती है.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी दादी कुत्तों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाते और उन्हें खिलाते नजर आ रही है. ये विडियो सना के द्वारा ही बनाया गया था. जिसे उन्होंने से खुद से बनाया था.
https://www.instagram.com/reel/CfjYFRQJpjj/?utm_source=ig_web_copy_link
कई ऑपरेशन के बाद भीआराम नहीं करती दादी
अपनी दादी का कुत्तों को खाना खिलाने वाला विडियो शेयर करते हुए सना ने केप्शन में अपनी दादी के बारे कई बातें बताई है.. सना बताती है ”मेरी दादी 90 वर्ष की है, जिन्हें गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस है, वो बड़े ऑपरेशन से गुज़र चुकी हैं, बीच-बीच में बिस्तर पर आराम भी करना पड़ा है, इसके वावजूद उन्होंने अपने कुत्तों के प्रति प्यार के बीच अपनी बिमारी को नहीं आने दिया. वो रोजाना सुबह 4:30 पर उठकर 120 कुत्तों के लिए खाना बनाती है. वो उनके खाने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स करती रहती है, क्योंकि खाना जितना स्वादिष्ट होगा कुत्ते उतने चाव से उनके खाने को खायेंगे.”
आगे वो लिखती है कि ”जब में भी में कुत्तों को खाना खिलाकर वापस आती हूँ, तब दादी का एक ही सवाल होता ह, सबने खाना खाया? सबको खाना अच्छा लगा ? जिसपर में उन्हें उनका विडियो दिखा देती है, जिसे देखकर उन्हें चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. ”
आखिर में उन्होंने लिखा ” मैंने आज फैसला कर लिया है कि ने उनका हमेशा ध्यान रखूंगी. शारीरिक रूप से कमजोर होने के वावजूद दादी मुझसे कहती है कि कुत्तों के प्रति प्यार की वजह से ही तो आज मेरी उम्र इतनी लम्बी है. में उनके लिए बनाऊं और वो प्यार से खाएं, बस यही ख़ुशी बहुत है मेरे लिए”
यह भी पढ़े : कैटरीना को धमकी देने और अपनी पत्नी बताने वाले सनकी आशिक का हुआ ये बुरा हाल, विकी कौशल को जान से